Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: चुवाड़ी की महिला से हैवानियत मामले में चंबा पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा दूसरा नाबालिग आरोपित

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    Chamba Women Murder case चंबा के चुवाड़ी में महिला से दरिंदगी मामले में दूसरा नाबालिग आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार हुआ। 19 अगस्त को कुडनू पंचायत में महिला का शव नग्न अवस्था में मिला था। पुलिस के अनुसार शराब के नशे में दो आरोपियों ने महिला से दुष्कर्म किया और उसके गुप्तांगों को भी क्षति पहुंचाई। मुख्य आरोपी राकेश कुमार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है

    Hero Image
    पुलिस ने चुवाड़ी में महिला से हैवानियत मामले का दूसरा आरोपित पकड़ लिया है।

    अंशुमन शर्मा, चुवाड़ी (चंबा)। Chamba Women Murder Case, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में चुवाड़ी के तहत महिला से हैवानियत मामले में दूसरा नाबालिग आरोपित भी पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपित को पुलिस टीम ने दिल्ली से पकड़ा है। चुवाड़ी की कुडनू पंचायत में 19 अगस्त को महिला की नग्न अवस्था में लाश मिली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 अगस्त को इसमें खुलासा हुआ था कि महिला से दो लोगों ने हैवानियत की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपितों ने शराब के नशे में महिला से दुष्कर्म किया था व उसके प्राइवेट पार्ट को भी डंडे से क्षत विक्षत कर दिया था।

    पुलिस को हत्या के बाद लगभग चार दिनों की गहन पूछताछ के बाद दो लोगों पर शक हुआ। जिसमें से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरा आरोपित फरार था। 

    राकेश कुमार निवासी गांव कुठेड ने पंचायत प्रतिनिधि के पास जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसमें उसने बताया कि मुझसे यह कुकृत्य हो गया है। उसके साथ एक और लड़का शामिल है जो नाबालिग है।

    न्यायालय में पेश किया जाएगा आरोपित

    आरोपित घटना के तीसरे दिन से फरार था। जिसे पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत से दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे आज न्यायालय चंबा के समक्ष पेश किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: महिला से हैवानियत ...गुप्तांग किया क्षत-विक्षत; एक आरोपित नाबालिग, स्कूल में नग्न अवस्था में मिला था शव

    महिला को उठाकर स्कूल में ले गए थे दोनों 

    डीएसपी चुवाड़ी ने इस समूचे घटनाक्रम पर बताया कि दोनों ने शराब का सेवन किया था। घर की ओर जाते वक्त रास्ते में पूर्व सरकारी कर्मचारी कमला देवी पत्नी मघ्घर सिंह मिली। दोनों उसे उठा कर स्कूल परिसर में ले गए।

    आरोपित से पूछताछ में खुलेंगे सभी राज

    पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि नाबालिग आरोपित ने कमला देवी के साथ कुकृत्य को अंजाम दिया है। इस मामले की सारी जानकारी नाबालिग से पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि राकेश ने जो बयान पुलिस में दर्ज करवाए हैं उनमें कितनी सच्चाई है।यह भी पढ़ें- शिमला में CID के बाद अब विजिलेंस थाना भी खुलेगा, भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर होगी तुरंत कार्रवाई, नगर निगम लेगा किराया

    comedy show banner