Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना के होटल में ठहरी चंबा की महिला से चिट्टा बरामद, साथी व्यक्ति फरार; MBA पास आरोपित ने कहां तक फैलाया नशे का नेटवर्क?

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Wed, 24 Dec 2025 02:17 PM (IST)

    ऊना में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर चंबा की एक एमबीए पास महिला को 11.22 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। महिला टाहलीवाल के एक होटल में ठहरी ...और पढ़ें

    Hero Image

    ऊना के टाहलीवाल में चिट्टे के साथ पकड़ी गई महिला। सौ. पुलिस

    जागरण टीम, ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में शिक्षा और नशे की दुनिया के खतरनाक गठजोड़ का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक एमबीए पास 37 वर्षीय चंबा निवासी निशा नामक महिला को टाहलीवाल में 11.22 ग्राम चिट्टे के साथ  पकड़ा है। पुलिस की विशेष टीम ने महिला को होटल से गिरफ्तार किया है। 

    एसआईयू टीम के इंचार्ज सुनील सांख्यान के नेतृत्व में मंगलवार देर रात दबिश देकर बड़ी सफलता हासिल की। इस कार्रवाई ने न केवल नशा तस्करी के नेटवर्क पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि समाज के पढ़े-लिखे वर्ग की भूमिका पर भी गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को मिली थी नशा तस्करी की सूचना

    पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला नशे की सप्लाई में सक्रिय भूमिका निभा रही है। सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में महिला के कब्जे से 11.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपित महिला उच्च शिक्षित होने के बावजूद नशे के अवैध कारोबार में लिप्त थी और लंबे समय से इस नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।

    महिला से अहम सुराग मिले

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। दबिश के दौरान टाहलीवाल के एक होटल में नेहा नाम की महिला ने कमरा लिया हुआ था, जिसकी चेकिंग के दौरान उसके हैंड किट से चिट्टे की एक बड़ी खेप प्राप्त हुई है। महिला चंबा के डलहौजी की रहने वाली बताई जा रही है। जो पंजाब से उक्त खेप लाकर ऊना में किसी को बेचने की फिराक में थी।

    ऊना में किसके साथ नेटवर्क

    प्राथमिक पूछताछ में महिला का नाम नेहा मेहता निवासी डलहौजी पाया गया जो अपने आपको एमबीए पास होना बता रही है। उक्त महिला आरोपित चिट्टे की उक्त खेप कहां से खरीदकर लाई है और ऊना में इसका नेटवर्क किसके साथ है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है।

    एक व्यक्ति भाग निकला

    यह भी बताया जा रहा है कि महिला के साथ एक व्यक्ति भी था, जो भाग निकला है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने मामला दर्ज करके आगामी जांच के लिए पुलिस थाना टाहलीवाल की टीम को सौंप दिया है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: चंबा में शिक्षण संस्थान का कर्मचारी चिट्टे के साथ पकड़ा, बाइक पर सवार थे दो लोग 

    क्या कहते हैं एसपी

    पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि जिला पुलिस लगातार नशे की व्यापारियों के खिलाफ सतर्कता और सूझबूझ से कार्य करके ऐसे लोगों को जेल के सलाखों के पीछे धकेल रही है। टीम में प्रभारी अन्वेषण शाखा सुनील के साथ आरक्षी सौरभ, राकेश, रफीक, जसबीर ओर महिला आरक्षी सुदेश शामिल रही है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल के बल्ह में तेंदुए का हमला: महिला की गर्दन पर झपटा खूंखार तो 68 वर्षीय डागू राम ने दिखाया गजब का हौसला