Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊना के चिंतपूर्णी में हमले की कोशिश नाकाम, सेना ने दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब; गांव में मिले मिसाइल के टुकड़े

    Updated: Sat, 10 May 2025 09:35 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के ऊना जिले के चिंतपूर्णी में बीती रात पाकिस्तान ने मिसाइल से हमले की कोशिश की जिसे भारतीय वायु रक्षा ने विफल कर दिया। मिसाइल का एक टूटा हुआ हिस्सा बेहड़भटेड़ गांव के पास मिला। किसी नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस जांच कर रही है। रात डेढ़ बजे आसमान में धमाके की रोशनी देखी गई थी।

    Hero Image
    ऊना में गिरा पाकिस्तान की डिफ्यूज मिसाइल का टुकड़ा।

    जागरण संवाददाता, ऊना। हिमाचल (Himachal News) के ऊना जिले के चिंतपूर्णी में बीती रात को पाकिस्तान ने मिसाइल से हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस ने इसे डिफ्यूज कर दिया। इसके बाद मिसाइल का एक टूटा हुआ हिस्सा चिंतपूर्णी के नजदीक बेहड़भटेड़ गांव में मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने आज सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी। चिंतपूर्णी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच के लिए एक्सपर्ट मौके पर बुलाए गए है।

    डेढ़ बजे रात में आसमान में दिखी थी धमाके की रोशनी

    स्थानीय लोगों की माने तो रात 1 बजकर 30 मिनट पर आसमान में पहले रोशनी सी देखी और धमाके के बाद मिसाइल का टूटा हुआ हिस्सा खाली जगह पर गिरा हुआ मिला। उधर, जिला के एसपी राकेश सिंह ने बताया की चिंतपूर्णी पुलिस थाना इंचार्ज टीम के साथ जांच कर रहें है।

    यह भी पढ़ें- 'अगर तनाव बढ़ाना चाहता है पाकिस्तान, तो अपनी तबाही के लिए रहे तैयार', CM उमर अब्दुल्ला ने पाक को दी नसीहत

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर के कई इलाकों में धमाके की आवाज, पाकिस्तान ने कई जगहों पर की गोलीबारी; सेना ने दुश्मन को दिया करारा जवाब