श्रीनगर के कई इलाकों में धमाके की आवाज, पाकिस्तान ने कई जगहों पर की गोलीबारी; सेना ने दुश्मन को दिया करारा जवाब
शनिवार सुबह श्रीनगर शहर (Srinagar Blasts) में कई धमाके सुने गए। इससे पहले भारतीय सेना (Indian Army) ने देर रात पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम किया था। अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट समेत कई अहम प्रतिष्ठानों के पास धमाके सुने गए जिसके बाद सायरन बजने लगे। शहर और घाटी के कई इलाकों में बिजली भी काट दी गई है।

पीटीआई, श्रीनगर। श्रीनगर शहर (Srinagar Blasts) में शनिवार सुबह कई धमाके सुने गए, इससे कुछ घंटे पहले ही भारतीय सेना ने कल देर रात यहां कई जगहों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया था।
अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास धमाके सुने गए हैं। जैसे ही धमाके सुने गए, शहर में सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर और घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बिजली भी काट दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।