Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर के कई इलाकों में धमाके की आवाज, पाकिस्तान ने कई जगहों पर की गोलीबारी; सेना ने दुश्मन को दिया करारा जवाब

    Updated: Sat, 10 May 2025 08:30 AM (IST)

    शनिवार सुबह श्रीनगर शहर (Srinagar Blasts) में कई धमाके सुने गए। इससे पहले भारतीय सेना (Indian Army) ने देर रात पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम किया था। अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट समेत कई अहम प्रतिष्ठानों के पास धमाके सुने गए जिसके बाद सायरन बजने लगे। शहर और घाटी के कई इलाकों में बिजली भी काट दी गई है।

    Hero Image
    LoC पर पाकिस्तान निर्दोष लोगों को बना रहा निशाना। फाइल फोटो

    पीटीआई, श्रीनगर। श्रीनगर शहर (Srinagar Blasts) में शनिवार सुबह कई धमाके सुने गए, इससे कुछ घंटे पहले ही भारतीय सेना ने कल देर रात यहां कई जगहों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया था।

    अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास धमाके सुने गए हैं। जैसे ही धमाके सुने गए, शहर में सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर और घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बिजली भी काट दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- अगर तनाव बढ़ाना चाहता है पाकिस्तान, तो अपनी तबाही के लिए रहे तैयार', CM उमर अब्दुल्ला ने पाक को दी नसीहत