Himachal Pradesh में बनेगा पहला 'ग्रीन कॉरिडोर', 2024 में बनकर होगा तैयार... अंतिम चरणों में निर्माण कार्य
सिरमौर में बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश के पहले ग्रीन कॉरिडोर का कार्य इन दोनों अंतिम चरण में है और 31 मार्च 2024 तक इस ग्रीन कॉरिडोर के निर्माणधीन कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जून माह तक प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा।

राजन पुंडीर, नाहन। Green Corridor Will Built In 2024: केंद्र सरकार और विश्व बैंक (Central Govt & World Bank) के सहयोग से जिला सिरमौर में बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश के पहले ग्रीन कॉरिडोर का कार्य इन दोनों अंतिम चरण में है।
31 मार्च 2024 तक इस ग्रीन कॉरिडोर के निर्माणधीन कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जून माह तक प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर बनकर तैयार होगा।
निर्माण कार्य अंतिम चरण पर
पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 के 120 किलोमीटर के हिस्से में से जिला सिरमौर के तहत आने वाले 103 किलोमीटर का निर्माण कार्य इन दिनों अंतिम चरण पर है। सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and National Highways) द्वारा इस एनएच 707 को पहले ग्रीन कॉरिडोर के रूप में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
ग्रीन कॉरिडोर का उद्देश्य लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ सड़क के किनारे दोनों और हरियाली को बनाना भी है। जिसके लिए सड़क के दोनों और इन दिनों पेड़ लगाने और पार्क बनाने का कार्य चल रहा है।
ग्रीन कॉरिडोर की खासियत
ग्रीन कॉरिडोर में वायु प्रदूषण तथा धूल के प्रभाव को कम करने के लिए भी पेड़ पौधे लगाई जा रहे हैं। इन पेड़ पौधों से भविष्य में पहाड़ तथा सड़क के निचले हिस्से में होने वाले भूस्खलन भूमि कटाव को रोकने में भी सहायता मिलेगी। सड़क निर्माण के लिए कटिंग कर मिट्टी को डंपिंग साइड पर एकत्रित किया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- SGPC चुनाव के वोट बनाने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग, फिलहाल 12 जनवरी है अंतिम तारीख
जल्द पूरा कार्य होगा पूरा
इस डंपिंग साइट पर जगह-जगह पार्कों का निर्माण कार्य भी जारी है। जिला सिरमौर की 103 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए विश्व बैंक की ओर से केंद्र सरकार ने 1150 करोड रुपए की राशि जारी की है। 3 वर्षों से चल रहे सड़क के निर्माण कार्य के चलते लोगों ने जो परेशानियां अब तक झेली है, उसके निदान का समय अब आ चुका है।
वर्ष 2024 में लोगों को उम्मीद है कि एनएच ग्रीन कॉरिडोर के रूप में बनकर जल्द तैयार होगा। जिससे लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। उधर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परिवहन मंत्रालय के पांवटा साहिब में प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक पंचाल ने बताया कि एनएच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।