Mandi News: बस चला रहा था ड्राइवर... तभी आया हार्टअटैक, ऐसे बचाई 90 यात्रियों की जान
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस चालक को भनवाड़ गलू के पास हृदयघात आ गया और यह बस सुंदरनगर से भनवाड़-बोबर रूट पर चल रही थी। इससे पहले की सवारियों से खचाखच भरी बस सड़क के साथ लगती गहरी खाई में जाती चालक ने तुरंत हैंडब्रेक लगाकर बस को रोक दिया और अपनी सीट पर लुढ़क गया। बस के चालक को एक निजी वाहन के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर। Bus Driver Heart Attacked During Driving: सुंदरनगर से भनवाड़-बोबर रूट पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस चालक को भनवाड़ गलू के पास हृदयघात आ गया।
इससे पहले की सवारियों से खचाखच भरी बस सड़क के साथ लगती गहरी खाई में जाती, चालक ने तुरंत हैंडब्रेक लगाकर बस को रोक दिया और अपनी सीट पर लुढ़क गया। बस के परिचालक ने शीघ्र आगे जाकर बस को बंद करने के साथ ही सवारियों को बाहर निकाला।
चालक को पहुंचाया निजी सिविल अस्पताल
इसके बाद चालक की छाती को दबाया और एक निजी वाहन में सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद अब चालक की तबीयत ठीक बताई जा रही है। भनवाड़ के समाजसेवी परस राम ने बताया कि सुंदरनगर से वाया दरोड़ाधार भनवाड़ बोबर रूट पर परिवहन निगम की बस सुबह सवा दस बजे चलती है।
करीब 90 सवारियों से भरी बस को चला रहे चालक योगराज की भनवाड़ गलू के पास अचानक तबीयत खराब हो गई और वह चलती बस में सीट के एक ओर लुढ़क गया लेकिन साथ ही उसने बस की हैंडब्रेक भी लगा दी।
बड़ा हादसा होते टला
यह चालक ब्रेक नहीं लगाता तो बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क जाती। जिस कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक बस की ब्रेक लगने से सवारियों में अफरातफरी मच गई। चालक को अस्पताल भेजकर निगम प्रबंधन द्वारा रूट पर दूसरा चालक भेजकर सवारियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढे़ं- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का छह जनवरी को हमीरपुर दौरा, NIT व KPU के विद्यार्थियों से करेंगे संवाद
उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन से लोगों की जान बचाने वाले चालक योगराज को सम्मानित करने की मांग की है। इस संदर्भ में सुंदरनगर के क्षेत्रिय प्रबंधन अंजनीश चौधरी तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
प्रबंधन नहीं दे रहा था अवकाश
चालक योगराज निगम प्रबंधन से पिछले कई दिनों से बीमारी का हवाला देकर अवकाश मांग रहा था, लेकिन निगम प्रबंधन अवकाश नहीं दे रहा था। रविवार को भी वह अवकाश के लिए एप्लीकेशन लेकर आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।