Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Una News: SGPC चुनाव के वोट बनाने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग, फिलहाल 12 जनवरी है अंतिम तारीख

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 05:06 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए नए वोट बनाने की अंतिम तिथि प्रदेश सरकार ने 12 जनवरी निर्धारित की गई है लेकिन इस तिथि को आगे बढ़ाने की मांग विभिन्न सिख संगठनों ने की। एसजीपीसी की हिमाचल में एक ही सीट है जिसमें प्रदेश के ऊना हमीरपुर कांगड़ा चंबा लाहुल-स्पीति कुल्लू शिमला व सोलन आदि जिलों का क्षेत्र शामिल है।

    Hero Image
    SGPC चुनाव के वोट बनाने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, ऊना। हिमाचल प्रदेश में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के चुनावों के लिए नए वोट बनाने की अंतिम तिथि प्रदेश सरकार ने 12 जनवरी निर्धारित की है। इस तिथि को आगे बढ़ाने की मांग विभिन्न सिख संगठनों ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को गुरु नानक देव जी के वंशज व गुरु नानक मिशन संस्था के संरक्षक बाबा सरबजोत सिंह बेदी, बाबा साहिब सिंह बेदी सेवा दल, श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी, श्री गुरु सिंह सभा, बाबा बिकरमा सिंह जी बेदी नौजवान सेवा दल, हिमाचल सिख फेडरेशन व अन्य ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से वोट बनाने के लिए दिया गया समय कम है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है।

    एसजीपीसी की प्रदेश में एक ही सीट

    बाबा सरबजोत सिंह बेदी ने बताया कि एसजीपीसी की हिमाचल में एक ही सीट है जिसमें प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, शिमला व सोलन आदि जिलों का क्षेत्र शामिल है। प्रदेश के इतने बढ़े क्षेत्र में वोट बनाए जाने के लिए बहुत कम समय दिया गया है।

    ये भी पढे़ं- शिमला में नए साल मनाने का क्रेज, बिना बुकिंग किए पहुंच रहे पर्यटक; ठंड में अब होटल ढूंढने में छूटे पसीने

    सरकार द्वारा अपने स्तर पर घर-द्वार जाकर वोट बनाए जाने के लिए कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं किया है। केवल अपनी इच्छा या स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा ही गांव में पटवारी और शहर में नगर निकायों के पास फार्म जमा करवाए जा रहे हैं।

    पंजाब सरकार ने बढ़ाई वोट बनाने की तारीख

    पंजाब सरकार ने पहले ही नए वोट बनाने का समय 29 फरवरी तक बढ़ा दिया है जबकि हिमाचल में वोट बनाने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है, जिसे बढ़ाया जाए।

    ये भी पढ़ें- पर्यटन विभाग के पूर्व निदेशक समेत चार को नोटिस, 10 दिन में देना होगा जवाब; पूर्व सरकार में दिया था प्रचार का ठेका