Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन पर सोलन के शमरोड़ स्कूल की टीजीटी दीपिका को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 04:45 PM (IST)

    Himachal Pradesh Teachers Award हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस पर सोलन जिले की टीजीटी मेडिकल शिक्षिका दीपिका जंदैक को राज्य शिक्षक पुरस्कार देने की घोषणा की है। दीपिका पिछले 21 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं और उन्होंने यह पुरस्कार अपने स्वर्गीय पिता को समर्पित किया है। उनके पति भी राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।

    Hero Image
    शमरोड़ स्कूल की टीजीटी दीपिका को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलेगा।

    संवाद सहयोगी, सोलन। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार की घोषणा कर दी है, इसमें सोलन जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमरोड़ की टीजीटी मेडिकल दीपिका जंदैक का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है। दीपिका शिक्षा के क्षेत्र में 21 वर्षों से उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका की प्रारंभिक शिक्षा सेंट लयूक्स स्कूल सोलन से हुई। उसके बाद सोलन कॉलेज से बीएससी, जम्मू से बीएड एवं तमिलनाडु से एमएससी और एमफिल की डिग्री प्राप्त की। दीपिका बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणात्मक शिक्षा पर बल देती आई हैं।

    उनके पढ़ाए विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन और गैर शैक्षिक गतिविधियों जैसे इको क्लब, चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस, कम लागत वाली शिक्षण अधिग्रम सामग्री, स्कूल अडॉप्शन, रचनात्मक गृह कार्य, विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा आदि में विशेष योगदान रहा है।

    इस विशेष उपलब्धि का श्रेय दीपिका ने स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पूनम काल्टा, कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट सोलन, स्कूल स्टाफ, एसएमसी, अभिभावकों व अपने विद्यार्थियों को दिया है। उनका कहना है कि यह पुरस्कार पूरे विद्यालय परिवार का है।

    स्वर्गीय पिता को समर्पित किया पुरस्कार

    उन्होंने यह पुरस्कार पिता स्वर्गीय डॉक्टर सीएल जंदैक को समर्पित किया। इससे पूर्व भी दीपिका जंदैक को सोलन के रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब की ओर से उनके शिक्षा के क्षेत्र में अथक प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया गया है।

    पति को भी मिल चुका है पुरस्कार

    एसएमसी अध्यक्ष संजय ठाकुर, शमरोड़ एवं नौणी पंचायत के सभी एसएमसी सदस्यों ने उनको बधाई दी। उनके पति रोहित वर्मा वर्तमान में सीसे स्कूल नारग में प्रिंसिपल हैं और वह भी राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में GST की नई दरों पर भाजपा-कांग्रेस में जंग, उद्योग मंत्री बोले- प्रदेश को होगा बड़ा नुकसान

    यह भी पढ़ें- Himachal News: स्कूलों में छुट्टी की झूठी अधिसूचना कर दी वायरल, एडीएम की शिकायत पर डिजास्टर एक्ट में मामला दर्ज

    comedy show banner
    comedy show banner