नवरात्र के लिए सजा श्री बाला सुंदरी मंदिर का दरबार, ऑनलाइन भी होंगे दर्शन; मंदिर खुलने और बंद होने का समय तय
Shri Bala Sundari Trilokpur उत्तरी भारत के प्रसिद्ध श्री बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में शारदीय नवरात्र मेला 22 सितंबर से 7 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। भक्त घर बैठे ऑनलाइन दर्शन भी कर सकेंगे।

जागरण संवाददाता, नाहन। Shri Bala Sundari Trilokpur, उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महामाया श्री बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में शारदीय नवरात्र मेला 22 सितंबर से 7 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। एसडीएम नाहन एवं संयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास राजीव संख्यान ने बताया कि मेले के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पूरे मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर ली गई है।
150 पुलिसकर्मी, 100 गृह रक्षक व 150 निजी सुरक्षा गार्ड मेले के दौरान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी रूम के सामने भंडारा ब्लॉक में पांच भंडारे लगातार चले रहेंगे।
श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पानीपत धर्मशाला, शिव मंदिर के पास व ड्यूटी मजिस्ट्रेट रूम में स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन-रात अपनी सेवाएं देंगी। मंदिर को खुलने का समय सुबह 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक रहेगा। यदि किसी दिन बहुत ज्यादा भीड़ होती है, तो मंदिर को देर तक खुला रखने बारे भी निर्णय स्थिति अनुसार लिया जा सकता है।
सेल्फी प्वाइंट यात्रियों के आकर्षण का केंद्र रहेगा
इस बार मंदिर के मुख्य गेट पर पाद प्रक्षालन कुंड एवं परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट यात्रियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहने की संभावनाएं हैं। मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर न्यास द्वारा 10 अतिरिक्त टैंकर पीने की पानी के लिए तैनात रहेंगे, ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए अतिरिक्त 80 लोगों को परिसर में सफाई का जिम्मा सौंपा गया है। मंदिर में फूलों की सजावट पूरी हो चुकी है।
यहां रहेगी पार्किंग की सुविधा
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कारों हेतु पार्किंग की व्यवस्था हिमुडा की पार्किंग में, बड़ी गाड़ियां के लिए बाईपास सड़क पर व दोपहिया वाहनों के लिए बस स्टैंड के साथ की गई है। पार्किंग से मंदिर आने वाले वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के लिए मंदिर न्यास द्वारा दो छोटी गाड़ियां किराये पर ली गई हैं, जो ऐसे व्यक्तियों को मंदिर तक पहुंचाएंगी।
घर बैठे भी कर सकेंगे दर्शन
मंदिर न्यास संयुक्त आयुक्त ने बताया कि मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से लोग घर बैठे भी माता के गर्भगृह के लाइव दर्शन कर पाएंगे। वेबसाइट के माध्यम से ही विभिन्न प्रकार की बुकिंग व क्यूआर कोड के माध्यम से दान भी दिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।