Shardiya Navratri: 22 घंटे खुला रहेगा श्रीनयना देवी मंदिर, खास फूलों से सजा दरबार; प्रशासन ने लगाए ये प्रतिबंध
Shri Naina Devi Temple शारदीय नवरात्र के लिए श्रीनयनादेवी मंदिर को फूलों से सजाया गया है। नवरात्र में मंदिर 22 घंटे खुला रहेगा केवल रात 1200 बजे से 200 बजे तक बंद रहेगा। मंदिर परिसर में लाउडस्पीकर और ढोल-नगाड़ों पर रोक रहेगी। टोबा से मंदिर तक भारी वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी।

भरत गौतम, श्रीनयनादेवी (बिलासपुर)। Shri Naina Devi Temple, शारदीय नवरात्र के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक श्रीनयनादेवी मंदिर को खास फूलों से सजाया गया है। शारदीय नवरात्र पर सोमवार सुबह 4 बजे पूजा के बाद मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। नवरात्र के दौरान मंदिर के कपाट हर रात 12:00 बजे से 2:00 तक बंद रहेंगे, जबकि 22 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे।
लाउडस्पीकर व ढोल नगाड़ों पर रोक
जिला दंडाधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने नवरात्र मेला के उपलक्ष पर 22 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक श्री नैना देवी जी मंदिर परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को मध्यनज़र रखते हुए आवश्यक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। परिसर में लाऊडस्पीकर, ढोल-नगाड़े, बैंड बाजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
प्रसाद के प्रयोग पर भी प्रतिबंध
इसके अतिरिक्त मन्दिर परिसर में किसी भी प्रकार के प्रसाद के प्रयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
टोबा से मंदिर तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
श्री नयना देवी जी मंदिर में नवरात्र मेले के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और कानून व्यवस्था कड़ी रहेगी। मेला अवधि में टोबा से मंदिर तक के सड़क पर केवल बसों और छोटे यात्री वाहनों (टैक्सियों) की आवाजाही को ही अनुमति होगी। इस दौरान ट्रक, कैन्टर, ट्रैक्टर, टैंपो आदि भारी वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
हरियाणा के कारीगरों ने सजाया मंदिर
22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र के लिए माता के दरबार को हरियाणा की समाजसेवी संस्था ने सजाने का जिम्मा लिया है। माता का दरबार फूलों, लड़ियों व रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया जा रहा है। हरियाणा के लगभग 12 कारीगर दिन-रात माताजी के दरबार की सजावट में लगे हैं।
माता जी के दरबार में नवरात्र के दौरान हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यहां पर हिमाचल से ज्यादा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं।
मंदिर की सजावट के लिए विदेशी फूल भी शामिल
हरियाणा के कारीगरों का कहना है कि माता जी का यह दरबार नवरात्र से एक दिन पहले आज रविवार को पूरी तरह से सज कर तैयार हो जाएगा और इसमें विभिन्न तरह के फूलों की सजावट की जा रही है जिसमें विदेशी फूल भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।