Move to Jagran APP

Baddi Factory Fire: परफ्यूम फैक्ट्री आग के 18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, गैर जमानती वारंट के बावजूद फरार चल रहे आरोपी

बरोटीवाला के झाड़माजरी में परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने के 18 दिन बाद भी पुलिस अरोमा उद्योग मालिकों तक पहुंच नहीं पाई है। बरोटीवाला अग्निकांड-नालागढ़ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इसके साथ ही उद्योग में नाबालिगों से भी काम करवाने की बात सामने आई है। लेकिन अरोमा उद्योग के तीनों मालिक अभी भी फरार चल रहे हैं।

By Suneel Kumar Sharma Edited By: Deepak Saxena Published: Wed, 21 Feb 2024 03:13 PM (IST)Updated: Wed, 21 Feb 2024 03:13 PM (IST)
परफ्यूम फैक्ट्री आग के 18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

जागरण संवाददाता, बीबीएन (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के झाड़माजरी अग्निकांड के 18 दिन बाद भी उद्योग मालिकों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। परफ्यूम बनाने वाले एनआर अरोमा उद्योग में दो फरवरी को दिन के समय आग लग गई थी। हादसे में कई कर्मचारियों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद उद्योग प्रबंधकों के साथ कई विभागों की लापरवाही सामने आई थी। लेकिन अब तक किसी पर भी कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई है।

loksabha election banner

अरोमा उद्योग के तीनों मालिक फरार

मामले के ताजा होने पर जांच कमेटियों का गठन सरकार द्वारा किया गया था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि फरार तीनों आरोपितों की पकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एनआर अरोमा उद्योग के तीनों मालिक फरार हैं। हादसे के बाद से ही सभी फरार हैं, जबकि उद्योग की तरफ से प्रभावितों को राहत पहुंचाई गई है, लेकिन मालिकों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।

ये भी पढ़ें: Shimla News: सुप्रीम कोर्ट से भी ओबेराय समूह को झटका, हिमाचल सरकार को वाइल्ड फ्लॉवर हॉल होटल सौंपने के दिए आदेश

नालागढ़ कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ जारी किए वारंट

आरोपित नितेश पटेल निवासी हाउस नंबर 21, सिद्धार्थ पटेल व मिलन पटेल निवासी जिला रतलाम मध्य प्रदेश शामिल हैं। इनके खिलाफ पांच फरवरी को नालागढ़ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। एनआर अरोमा उद्योग अग्निकांड में नौ महिला कर्मचारियों की मौत हुई है, जबकि घायल 35 कर्मचारियों में भी अधिकतर महिलाएं हैं। मृतक व घायल कर्मियों में अधिकतर की उम्र 16, 15, 18 व 22 वर्ष तक थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि उद्योग में 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों को भी ठेकेदार के माध्यम से काम पर लगाया था।

तीनों आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

बद्दी के एएसपी अशोक कुमार ने कहा कि फरार तीनों आरोपितों को पुलिस जल्द पकड़ लेगी। इसके लिए पुलिस टीम छानबीन में जुटी है। संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमें छापामारी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: Shimla News: लाहुल-स्पीति में हिमस्खलन का बढ़ा खतरा, बिजली और दूरसंचार सेवाएं ठप; 263 सड़कें हुईं बंद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.