Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के स्टंटबाज युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, वीडियो बनाकर फेसबुक पर करता था अपलोड; अब हुआ बड़ा एक्शन

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 10:06 AM (IST)

    सोलन पुलिस (Bike Stunt in Solan) ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने बाइक पर स्टंट (Bike Stunt) करते हुए वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड की थी। साइबर सेल की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। युवक ने शमलेच टनल राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर खतरनाक ढंग से बाइक चलाते हुए रील बनाई थी। उसने खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाला था।

    Hero Image
    स्टंट करता हुआ आरोपी युवक, जिसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है।

    संवाद सहयोगी, सोलन। बाइक पर स्टंट दिखाना एक युवक को भारी पड़ा है। ऐसे ही एक स्टंटबाज बाइकर के विरुद्ध सोलन पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

    मंजुल निवासी ढाडी गुनसा तहसील जुब्बल जिला शिमला ने फेसबुक पेज पर बाइक पर स्टंट कर बनाई वीडियो को रील बनाकर अपलोड किया था। साइबर सेल ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दी, जिस पर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 फरवरी को अपलोड की थी रील

    प्रभारी साइबर सेल सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 25 फरवरी को मंजुल पनाटू नाम से एक युवक ने अपने फेसबुक पेज पर बाइक को शमलेच टनल राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर खतरनाक ढंग से चलाते हुए रील बनाकर अपलोड की थी।

    यह भी पढ़ें- 'खुदाई में सोने की ईंट मिली है खरीदोगे...', ठगों ने शख्स को सुनाई ऐसी कहानी, तुरंत 2 लाख देने को हो गया तैयार

    इससे उसने खुद के साथ अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाला था। बाइक पर स्टंटबाजी कर उसने नियमों का भी उल्लंघन किया है। पुलिस थाना सदर सोलन में युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

    फोटो कैप्शन- शमलेच टनल के पास स्टंट करता हुआ आरोपी युवक।

    युवकों को स्टंट मारने के लिए उकसाता था आरोपी

    बाइक सवार मंजुल को जांच में शामिल किया जा रहा है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह युवक काफी समय से इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था और अन्य युवकों को भी स्टंट मारने के लिए उकसाता था। युवक ने फेसबुक पेज पर यह वीडियो 24 फरवरी को अपलोड की थी।

    एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस तरह के स्टंट करने से बचें।

    ढाबे से बिना पैसे दिए भागे पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो जिला शिमला के उपमंडल ठियोग बाईपास पर ढाबे पर खाना खाकर बिना पैसे दिए भागे पर्यटकों ने पुलिस नाका तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन युवकों की गाड़ी बाईपास पर ही अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई। इससे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

    गाड़ी में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन भाग गए, जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। युवक की पहचान जश्नदीप सिंह निवासी जाड़ला कलां तहसील सरदूलगढ़ जिला मानसा (पंजाब) के रूप में हुई। अन्य तीन युवक भागने में कामयाब हो गए और वे अपने घरों को निकल गए हैं। इन्हें ठियोग पुलिस ने फोन के माध्यम से पूछताछ के लिए बुलाया है।

    फोटो कैप्शन- ठियोग बाईपास में क्रेश बेरियर से टकराई गाड़ी।

    यह भी पढ़ें- भांजे ने मामी के खाते से उड़ा दिए लाखों, पत्नी को ट्रांसफर किया पेंशन का पैसा; बैंक स्टेटमेंट से हुआ खुलासा