Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खुदाई में सोने की ईंट मिली है खरीदोगे...', ठगों ने शख्स को सुनाई ऐसी कहानी, तुरंत 2 लाख देने को हो गया तैयार

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 01:45 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal News Hindi) में नकली सोने की ईंट गिरवी रखकर दो लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें तीन मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है। पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार करने के लिए गजब का जाल बिछा रखा था।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    संवाद सहयोगी, झंडूता (बिलासपुर)। नकली सोने की ईंट गिरवी रखकर दो लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के दो आरोपितों को झंडूता पुलिस ने बरसंड में गिरफ्तार किया है।

    आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा है। शातिरों ने अक्टूबर 2023 में हीरापुर पंचायत के नंद लाल को फोन कर जाल में फंसाया था और नकली सोने की ईंट के बदले दो लाख रुपये ठग लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    दो अक्टूबर 2023 को युसुफ उर्फ राजू निवासी गांव व डाकघर भंडारा तहसील कामा जिला ढींग (भरतपुर) राजस्थान ने नंद लाल को फोन किया था। उसने कहा कि घर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम लगाया हुआ है। खुदाई के दौरान सोने की तीन ईंटें मिली हैं। मकान के काम के लिए पैसों की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें- भांजे ने मामी के खाते से उड़ा दिए लाखों, पत्नी को ट्रांसफर किया पेंशन का पैसा; बैंक स्टेटमेंट से हुआ खुलासा

    आप एक सोने की ईंट खरीद लो, इसके बदले दो लाख रुपये दे दो। उन्होंने जाल में फंसकर हामी भर दी। बाद में राजू ने फोन पर इम्तियाज निवासी गांव व डाकघर देबला नगली तहसील व जिला नूह मेबात हरियाणा के साथ मिलकर राजस्थान आने को कहा। नंद लाल पैसों का प्रबंध कर इम्तियाज के साथ फिरोजपुर जिरका राजस्थान पहुंचा। बस अड्डे के पास राजू मिला और सोने की ईंट लेकर दो लाख रुपये दे दिए।

    कुछ समय बाद जब ज्वेलर से जांच करवाई तो पता चला कि यह सोना नहीं है। शिकायत के बाद पुलिस ने रणनीति के तहत आरोपितों को यहां बुलाकर बरसंड से गिरफ्तार किया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि आरोपितों को तीन मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है, वहीं जांच करवाई जाएगी कि वह कौन सी धातु है।

    ऐसे पकड़े गए आरोपी

    दो सप्ताह पूर्व पीड़ित नंद लाल ने राजू को फोन करके कहा कि उन्हें दो ईंटें और खरीदनी हैं। अभी उनकी आंखों को ऑपरेशन हुआ है, इसलिए इस बार वह ईंट लेकर खुद बिलासपुर आएं।

    राजू ने अपनी गाड़ी का नंबर बता दिया। सोमवार को जैसे ही उनकी गाड़ी रुक्मणी कुंड के पास पहुंची तो पुलिस ने दो नकली सोने के ईंटों के साथ दोनों को गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ें- ठगों को नहीं 'क ख ग' का ज्ञान, पर इंटरनेट चलाने में महारत हासिल; मुगलकालीन नकली सिक्के देख उड़े होश