भांजे ने मामी के खाते से उड़ा दिए लाखों, पत्नी को ट्रांसफर किया पेंशन का पैसा; बैंक स्टेटमेंट से हुआ खुलासा
शिमला में एक महिला के साथ उसके भांजे ने साढ़े तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की। भांजे ने महिला के खाते से पेंशन के पैसे अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपित भांजा लंबे समय से महिला का साथ रह रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त एक महिला के साथ उसके भांजे की ओर से साढ़े तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस थाना ढली में भांजे के विरुद्ध शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
शिमला जिले के जुन्गा निवासी पूजा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि भांजे रुपिन कुमार ने उसके खाते से पेंशन के साढ़े तीन लाख रुपये अपनी पत्नी के खाते में हस्तांतरित कर दिए हैं।
आरोपी को थी बैंक डिटेल की पूरी जानकारी
रुपिन लंबे समय से मेरे साथ ही रह रहा था जिससे उसे उसके बैंकिंग विवरण की पूरी जानकारी थी। इसका पता तब चला जब बैंक स्टेटमेंट निकाली। उसने भांजे से खाते से राशि ट्रांसफर होने के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस थाना ढली के एसएचओ विरोचन नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रुपिन कुमार ने यह धोखाधड़ी किस तरह अंजाम दी।
क्या उसने पीड़िता की बैंकिंग डिटेल का दुरुपयोग किया या फिर किसी साइबर माध्यम से खाते से पैसा निकाला। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस धोखाधड़ी में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं।
नकली सोने की ईंट गिरवी रख ठगे लाखों
वहीं बिलासपुर के झंडूता में नकली सोने की ईंट गिरवी रखकर दो लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के दो आरोपितों को झंडूता पुलिस ने बरसंड में गिरफ्तार किया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा है।
शातिरों ने अक्टूबर 2023 में हीरापुर पंचायत के नंद लाल को फोन कर जाल में फंसाया था और नकली सोने की ईंट के बदले दो लाख रुपये ठग लिए थे। दो अक्टूबर 2023 को युसुफ उर्फ राजू निवासी गांव व डाकघर भंडारा तहसील कामा जिला ढींग (भरतपुर) राजस्थान ने नंद लाल को फोन किया था।
उसने कहा कि घर निर्माण के लिए नींव की खोदाई का काम लगाया हुआ है। खोदाई के दौरान उन्हें सोने की तीन ईंटें मिली हैं। मकान के काम के लिए पैसों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- पांच साल में 32 मौतें, कोई मुआवजा नहीं... हिमाचल बिजली विभाग के खिलाफ यूनियन का आक्रोश, 7 हजार खाली पदों पर भी सवाल
यह भी पढ़ें- 10वीं के छात्र की हत्या कर जमीन में दफना दी थी लाश, पकड़े गए सभी आरोपी, फिर 17 साल बाद आया ट्विस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।