Baddi Bus Fire Incident: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बस में लगी आग, सड़क पर भी मची अफरा-तफरी, Video
Baddi Bus Fire Incident हिमाचल प्रदेश के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक चलती बस में आग लग गई। बस में उद्योगों के कर्मचारी सवार थे जो काम पर जा रहे थे। आग ने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं।

जागरण टीम, बद्दी (सोलन)। Baddi Bus Fire Incident, हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में शनिवार को दिन में सड़क किनारे बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गनीमत रही कि आग लगने से पहले बस में सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए थे।
बद्दी में निजी बस में लगी भयंकर आग... pic.twitter.com/aLDIHXMapJ
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) September 20, 2025
कुछ देर में ही पूरी बस में आग फैल गई। बस में लगी आग की लपटें काफी ऊपरतक उठने लगीं। पास लगते उद्योग को भी इससे खतरा बन गया। इस घटना के दौरान सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों में भी अफरा तफरी मच गई। प्रचंड आग को देखकर सभी वाहन चालक सड़क से पीछे हट गए।
ऊना के ट्रांसपोर्टर की बताई जा रही बस
बताया जा रहा है कि यह बस ऊना के ट्रांसपोर्टर की है, जो चंडीगढ़ से बद्दी कर्मचारियों को लेकर आती है। हादसे के वक्त सभी कर्मचारी सुरक्षित नीचे उतर गए थे। बताया जा रहा है ओवर हीटेड होने के कारण बस ने आग पकड़ ली। असल कारण जांच के बाद ही सामने आएंगे।
पुलिस कर रही हादसे की जांच
पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आग लगने के असल कारण क पता चल पाएगा। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को शांत किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बस पूरी तरह से जल चुकी थी।
बद्दी के भटौली कलां में हुआ हादसा
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटौली कलां में शनिवार दोपहर को यह हादसा हुआ है। यह बस मनीमाजरा से उद्योग की सवारियां लेकर बद्दी पहुंची थी और उद्योग के बाहर पार्क की ही थी कि इसमें आग लग गई। तेज धूप के बीच अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि औद्योगिक क्षेत्रों में वाहनों की तकनीकी जांच और सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।