Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Fire: नालागढ़ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अंदर शेड में सो रहे दो मजदूर झुलसे; हुई दर्दनाक मौत

    Updated: Tue, 06 May 2025 03:46 PM (IST)

    हिमाचल (Himachal Fire) के सोलन जिले (Solan Fire) के नालागढ़ में मंगलवार को भीषण आग लग गई। बिरोजा फैक्ट्री में लगी आग में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों मजदूर फैक्ट्री शेड में सो रहे थे और आग की लपटों में घिर गए। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया लेकिन अब तक आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है।

    Hero Image
    बिरोजा फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते दमकल विभाग के कर्मचारी।

    जागरण संवाददाता, नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल (Himachal News) के सोलन जिले के नालागढ़ (Nalagarh Fire) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया।

    दरअसल, रामशहर के नजदीक कोसरी स्थित एक बिरोजा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय दोनों फैक्टरी के शेड में सो रहे थे और आग की लपटों में फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की हुई पहचान

    मृतकों की पहचान अर्जुन कुमार (50 वर्ष) और शिव दयाल (24 वर्ष) के रूप में हुई है। भियुखरी के पास कोसरी गांव स्थित बिरोजा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मंगलवार सुबह चार बजे मिली, जिसके बाद नालागढ़ से दो और बद्दी से एक फायर टेंडर मौके पर भेजा गया।

    यह भी पढ़ें- गजब! मंडी में गोभी और गेहूं की आड़ में हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने किया भंडाभोड़; डेढ़ लाख पौधे किए गए नष्ट

    आग पर आंशिक रूप से काबू पाया गया है, लेकिन फैक्टरी में मौजूद ज्वलनशील रसायनों के चलते लपटें पूरी तरह बुझ नहीं पाई हैं। दमकल अधिकारी जयपाल के अनुसार दोनों मजदूर फैक्टरी परिसर के अंदर बने अस्थायी शेड में सो रहे थे।

    मौके पर ही हो गई दोनों की मौत

    आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। उनकी मौत मौके पर ही हो गई। एसडीएम नालागढ़ और पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- हमीरपुर में 46 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद; जांच में जुटी पुलिस