Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में 46 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद; जांच में जुटी पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha
    Updated: Tue, 06 May 2025 11:34 AM (IST)

    हमीरपुर जिले (Hamirpur Suicide) के भोरंज थाना क्षेत्र के कैहरवीं गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है जिससे पता चलता है कि आत्महत्या का कारण अवसाद हो सकता है। मृतक की पहचान 46 वर्षीय बहादुर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    Hero Image
    कैहरवीं में व्यक्ति ने फंदा लगा कर ली आत्महत्या। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Crime) के हमीरपुर जिले (Hamirpur Suicide) के तहत आते थाना भोरंज के तहत आने वाले कैहरवीं गांव में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।

    जानकारी के अनुसार, थाना भोरंज को सुबह करीब 10:15 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कैहरवीं गांव में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।

    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

    सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान 46 वर्षीय बहादुर सिंह उर्फ रवि पुत्र नानक चंद, निवासी गांव रूढ़ान, डाकघर बलोह, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 3 साल के बच्चे का छूटा मां से साया, दहेज की मांग से तंग आकर युवती ने खाया जहर, पति सहित सास-ससुर पर केस दर्ज

    पुलिस ने घटनास्थल पर शव का निरीक्षण करने के साथ-साथ मृतक के रिहायशी कमरे की भी गहन तलाशी ली। इस दौरान मौके से मृतक के हाथों से लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे प्रथम दृष्टया मामला अवसाद (डिप्रेशन) के कारण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

    पुलिस सुसाइड नोट की भी कर रही है जांच

    मृतक के शव को आगे की कार्रवाई और मृत्यु के कारणों की पुष्टि के लिए डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    थाना प्रभारी भोरंज ने बताया कि मामले के सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच जारी है। पुलिस सुसाइड नोट की भी विधिवत जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पूरा खुलासा किया जा सके।

    यह भी पढ़ें- 'घुट-घुटकर जीने से अच्छा है, खुद को खत्म कर लूं', सुसाइड नोट लिख जल निगम के JE ने जन्मदिन पर लगा ली फांसी