Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirmaur News: दो दिन से लापता सेवानिवृत्त शिक्षक का श्रीरेणुकाजी झील के पानी में मिला शव, हादसा या कुछ और, जांच तेज

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:01 PM (IST)

    Sirmaur News सिरमौर के श्रीरेणुकाजी में लापता सेवानिवृत्त शिक्षक मदन लाल का शव झील से बरामद हुआ। 10 जुलाई को वे ददाहु आए थे और फिर लापता हो गए थे। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को झील के पास शव मिलने की सूचना मिली। मृतक के पुत्र ने शव की पहचान की।

    Hero Image
    श्रीरेणुका जी झील में बरामद सेवानिवृत्त शिक्षक का फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नाहन। Sirmaur News, जिला सिरमौर के पुलिस थाना श्रीरेणुकाजी के अंतर्गत स्वाडा नडासी गांव के लापता एक सेवानिवृत्त शिक्षक मदन लाल का शव दो दिन बाद श्रीरेणुकाजी झील से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को मदन लाल ददाहु आए थे। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटे। स्वजन की ओर से काफी तलाश करने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लग पाया, तो 11 जुलाई को श्रीरेणुकाजी पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच शनिवार को श्रीरेणुकाजी झील के परिक्रमा मार्ग पर चिड़ियाघर के पास एक शव झील में दिखाई दिया। इसकी सूचना किसी व्यक्ति ने फोन के माध्यम से पुलिस थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियंका के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया।

    शव की शिनाख्त मृतक के पुत्र राहुल शर्मा ने की, जिन्होंने पुष्टि की कि यह उनके पिता मदन लाल का ही शव है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज नाहन भेजा गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया है कि मदन लाल की मृत्यु डूबने से हुई है।

    यह भी पढ़ें- Kangra बस अड्डे पर रात 11 बजे युवती से छेड़छाड़, विरोध किया तो गुंडे बुला पीड़िता के भाई को पीटा, 6 सिरफिरे पकड़े

    पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच प्रक्रिया जारी है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीसी नेगी ने की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा है या कुछ और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: विदेश में रह रहे जीजा से वीडियो कॉल पर बात न की तो महिला के अश्लील फोटो व वीडियो कर दिए Viral