Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirmaur News: भारी बारिश से खतरे में नौहराधार का चौरास गांव, जमीन धंसने से 12 सदस्यीय परिवार हुआ बेघर

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:48 PM (IST)

    Himachal Pradesh Rain हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नौहराधार में भारी बारिश से तबाही मची है। भराड़ी गांव में जोगिंद्र सिंह का 12 सदस्यों का परिवार बेघर हो गया है क्योंकि उनका घर भूस्खलन के कारण खतरे में आ गया है। चौरास गांव के कई मकानों में भी दरारें आ गई हैं।

    Hero Image
    नौहाराधार के चौरास गांव में भूमि धंसने से क्षतिग्रस्त मकान। जागरण

    जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Pradesh Rain, हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नौहराधार में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। मूसलाधार बारिश के बीच भराड़ी गांव के जोगेंद्र सिंह पुत्र मीनाराम का परिवार बेघर हो गया है। चौरास गांव के कई मकानों में दरारें आ चुकी हैं। रविवार रात्रि को यहां पर एक मकान पूरी तरह से जमींदोज होने से महिला की मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण जोगिंद्र सिंह का घर खतरे की जद में आ गया है। इससे घर में भी दरारें आनी शुरू हो गई हैं। जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर के नीचे की जमीन पूरी तरह धंस गई है, जिससे घर रहने लायक नहीं बचा है। परिवार में कुल 12 सदस्य हैं, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

    पटवारी ने किया मौके का मुआयना

    इसकी सूचना पटवारी को दी गई। इसके बाद पटवारी ने मौके का मुआयना किया और घर को तुरंत खाली करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परिवार को अब पड़ोसियों और रिश्तेदारों के यहां शरण लेनी पड़ रही है।

    यह भी पढ़ें- Kullu Landslide VIDEO: कुल्लू में मलबे में दबने से महिला की मौत, आनी में भूस्खलन का भयावह मंजर देख निकली लोगों की चीखें

    सरकार से मदद की लगाई गुहार

    जोगेंद्र सिंह ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और मांग की है कि उनके परिवार के लिए रहने की व्यवस्था की जाए और जल्द से जल्द उनके घर की मरम्मत या नए घर के निर्माण के लिए मुआवजा दिया जाए।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: सोलन में मकान गिरने से महिला की मौत व पति घायल, चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर भूस्खलन