Himachal Rain: गिरी नदी में आई बाढ़ से बांगड़ान बस्ती तक पहुंच गया पानी, सिरमौर प्रशासन ने 50 लोग किए रेस्क्यू
Himachal Pradesh Flood पांवटा साहिब उपमंडल में गिरी नदी में आई बाढ़ से बांगड़ान बस्ती प्रभावित हुई जहाँ से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया। गिरी नदी के तेज बहाव में लिफ्ट सिंचाई योजना (एलआईएस) बांगड़ान नम्बर-2 का सम्पवेल और 5 सबमर्सिबल पंप सेट बह गए। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Pradesh Flood, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में गिरी नदी में आई बाढ़ का पानी बांगड़ान बस्ती तक पहुंच गया। प्रशासन ने समह रहते 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि यह कार्रवाई बांगड़ान पुल के समीप नदी द्वारा भूमि कटाव के कारण उत्पन्न गंभीर खतरे को देखते हुए की गई।
पेयजल योजनाओं की मशीनरी बही
इसी दौरान गिरी नदी के तेज़ बहाव में लिफ़्ट सिंचाई योजना (एलआईएस) बांगड़ान नम्बर-2 का सम्पवेल तथा 5 सबमर्सिबल पंप सेट बह गए, जिससे सिंचाई ढांचे को भारी क्षति पहुंची है। जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ आवश्यक राहत प्रबंध सुनिश्चित किए हैं।
प्रशासन ने की लोगों से अपील
नुकसान के आकलन और बहाल करने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। प्रशासन आमजन से पुनः अपील करता है कि नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की असावधानी न बरतें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।
मलबे में दबा आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल में घुसा पानी
सिरमौर जिला में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आने से भारी नुकसान हो रहा है। नैना टिक्कर बाल विकास वृत्त के चांड़ोग आंगनबाड़ी केंद्र भवन लैंडस्लाइड की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में भवन की पिछली दीवार पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें- Himachal Rain: हिमाचल में जानलेवा बारिश, शिमला में भूस्खलन की चपेट में आकर पिता-पुत्री सहित 4 लोगों की मौत
जिस कारण केंद्र में रखा समान, रिकॉर्ड, अनाज व फर्नीचर इत्यादि का भारी नुकसान पहुंचा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता तोमर ने घटना की पुष्टि की है। साथ लगते राजकीय प्राथमिक विद्यालय चांड़ोग भवन में भी पानी घुस गया। यह जानकारी स्कूल प्रभारी राजू ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।