हिमाचल की 28 लाख बहनें आज भी 1500 रुपये का कर रही हैं इंतजार, भाजपा अध्यक्ष बोले- अब तो ...50-50 हजार रुपये
Himachal Pradesh News नाहन में भाजपा जिला सिरमौर की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर भाई-भतीजावाद और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने का आरोप लगाया। बिंदल ने कहा कि प्रदेश की 28 लाख बहनें आज भी 1500 रुपये महीने का इंतजार कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, नाहन। भारतीय जनता पार्टी जिला सिरमौर के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों के साथ पहली संगठनात्मक बैठक रविवार को सिरमौर भाजपा कार्यालय नाहन में हुई। इसमें सिरमौर जिला भाजपा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बैठक के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने आह्वान किया कि जिला की इस टीम के प्रयासों व नेतृत्व में वर्ष 2027 का विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।
डा. बिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय पटल पर नेता प्रतिपक्ष व प्रतिपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये देश में संवैधानिक संस्थाओं के ऊपर नाजायज एवं अनैतिक तौर पर हमला करते हुए देश के विकास में बाधा खड़ी कर रहे हैं।
डाॅ. बिंदल ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतती है, कर्नाटक में चुनाव जीतती है, तो चुनाव आयोग की कार्यशैली अच्छी है और उसे 100 में से 100 नंबर दिए जाते हैं लेकिन जब हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र में चुनाव हारती है। तो चुनाव आयोग के उपर हमला बालेकर अपनी नालायकी का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ती है।
डाॅ. बिंदल ने कहा कि सरकार में भाई-भतीजावाद सर चढ़कर बोल रहा है। ये सरकार मित्रों की सरकार, मित्रों के द्वारा सरकार और मित्रों के लिए सरकार है और प्रदेश की जनता में हाहाकार है। प्रदेश की 28 लाख बहनें आज भी 1500 रुपये महीने का इंतजार कर रही है। अब तो एक-एक बहन को 50 हजार रुपये का इंतजार है, बेरोजगारों को मिलने वाली पक्की नौकरी तीन साल से गायब है और बेरोजगार सड़कों पर धक्के खाने के लिए मजबूर है।
कांग्रेस ने तीन साल के कार्यकाल में केवल संस्थानों को किया बंद
डाॅ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश के आज तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है। तीन वर्ष का कार्यकाल वर्तमान कांग्रेस सरकार का पूरा होने वाला है लेकिन इन तीन वर्षों के कार्यकाल में केवल एक ही काम कांग्रेस की सरकार ने किया है, वो है स्कूलों को बंद करना, अस्पतालों को बंद करना, तहसीलों, पटवार सर्कलों को बंद करना, सेवा की योजनाओं हिमकेयर, आयुष्मान, सहारा योजना को बंद करना यही एक मात्र कार्य वर्तमान कांग्रेस सरकार ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।