Himachal Assembly Session: शिमला शहर में 900 पुलिस जवान तैनात, ट्रैफिक प्वाइंट चिह्नित, यह सड़क रह सकती है बंद
Himachal Pradesh Assembly Session हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के लिए शिमला में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शहर में 900 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh Assembly Session, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को देखते हुए राजधानी शिमला में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। शिमला पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी कर ली है। मानसून सत्र के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। करीब 900 जवान शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो।
विधानसभा सत्र के दौरान एसपी शिमला संजीव गांधी की ओर से सभी पुलिस जवानों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलते इसके लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।
शहर में ट्रैफिक के सुचारू रूप सें संचालन के लिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्वाइंट भी चिह्नित किए गए हैं, ताकि सत्र के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। वहीं अन्य राज्यों से आने वाले सैलानियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी, ताकि शहर में कानून एवं व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की अनियमितता पेश नहीं आए।
ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी
मानसून सत्र के दौरान शिमला शहर में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस निगरानी करेगी। इसके लिए शहर में जगह जगह पर लगेगी सीसीटीवी कैमरों को कैथू के बने मास्टर कंट्रोल रूम में निगरानी की जाएगी। इसके जवानों की ड्यूटियां लगा दी गई है। दिन और रात मास्टर कंट्रोल रूप में मानटिरिंग की जाएगी। इसके लिए अलग अलग शिफ्टो में जवानों की डयूटी लगाई गई है।
पुलिस ने गश्त भी बढ़ाई
विधानसभा सत्र को देखते हुए पुलिस ने शहर में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी गश्त बढ़ा दी है। बस स्टैंड्र, रेलवे स्टेशन समेत शहर के बाजारों में भी पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। रिज और मालरोड पर भी पुलिस का पहरा बढ़ गया। इसके अलवा शहर में होटलों की भी चैकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पेश नहीं आए।
धरना प्रदर्शन के दौरान बंद रहेगी यह सड़क
चौड़ा मैदान से विधानसभा को आने वाली सड़क मानसून सत्र के दौरान वाहनों के लिए खुली रहेगी, लेकिन विधानसभा के बाहर होने वाले धरने एवं प्रदर्शन के दौरान यह सड़क बंद रहेगी। इस दौरान मुख्य सड़क से होकर ही वाहनों की आवाजाही होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।