Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirmaur के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, Blue Star कंपनी में निकली बंपर भर्ती; इस दिन होगा कैंपस इंटरव्यू

    By manmohan vashishtEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 07:44 PM (IST)

    जिला रोजगार विभाग सिरमौर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका लाया है। सिरमौर के नाहन में स्थित ब्लू स्टार कंपनी में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए 21 सितंबर को कैंपस इंटरव्यू होगा। अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र के साथ अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं। चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

    Hero Image
    सिरमौर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ब्लू स्टार कंपनी में निकली बंपर भर्ती

    नाहन, जागरण संवाद केंद्र। Sirmaur Job News जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की ब्लू स्टार कंपनी द्वारा 100 विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 21 सितंबर को जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंपस इंटरव्यू में 18 वर्ष से 23 वर्ष के पात्र युवा हिस्सा लें सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

    इन पदों पर निकली है भर्ती

    जिला रोजगार अधिकारी (सिरमौर) जगदीश कुमार ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में ब्लू स्टार कंपनी (Blue Star Company Campus Interview) द्वारा आईटीआई फिटर, आरएसी, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक्स, मोटर मैकेनिक, पंप आपरेटर और वेल्डर इत्यादि की योग्यता रखने वाले युवाओं की भर्ती की जानी है।

    ये भी पढ़ें- Himachal News: ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में छाए हिमाचल के ASI रंजीत सिंह, ब्रॉन्‍ज मेडल किया अपने नाम

    इन बातों का ध्यान रखें अभ्यर्थी

    उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र के साथ अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी 21 सितंबर को सुबह 10 बजे रोजगार कार्यालय, नाहन में पहुंचना सुनिश्चित बनाएं।

    ये भी पढ़ें- Nahan Crime: पटवारी व कनिष्ठ सहायक ने अदालत में दिया था गलत प्रमाण पत्र, अब हो गया तीन साल का कारावास