Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में छाए हिमाचल के ASI रंजीत सिंह, ब्रॉन्‍ज मेडल किया अपने नाम

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 03:09 PM (IST)

    Himachal Pradesh News इंदौर में आयोजित 32वीं ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में हिमाचल पुलिस के एएसआई रंजीत सिंह छा गए। उन्होंने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब के कोच सुरेश कुमार ने बताया कि रणजीत सिंह इससे पहले भी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं।

    Hero Image
    ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में छाए हिमाचल के ASI रंजीत सिंह

    नाहन, जागरण संवाददाता: नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश के मऊ इंदौर में 32वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। इस राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पुलिस के एएसआई रणजीत सिंह ने ओपन कैटागिरी में भाग लिया। जिसमें उन्होंने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल कर चुके अपने नाम

    हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब के कोच सुरेश कुमार ने बताया कि रणजीत सिंह इससे पहले भी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं। नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलर निवासी एएसआई रणजीत सिंह इन दिनों शिमला जिला के रोहडू पुलिस थाना में तैनात हैं।

    ऑल इंडिया चैंपियनशिप में ले रहे लगातार हिस्‍सा

    एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि वह 2005 से हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑल इंडिया चैंपियनशिप में लगातार हिस्सा ले रहे हैं। वर्ष 2022 में शिमला जिला के फागु में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। जबकि वर्ष 2023 में हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग रेंज नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल में गोल्ड मेडल जीता हैं।

     यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस नेता PM को गाली दें औप हम चुप रहें ऐसा नहीं होगा', जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर जुबानी हमला

    नीलिंग प्रॉन स्टैंडिंग पोजिशन की प्राप्‍त

    मध्य प्रदेश के मऊ इंदौर में आयोजित इस 32वी ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल में नीलिंग प्रॉन स्टैंडिंग पोजिशन प्राप्त की है। हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग एसोसिएशन और शूंटिंग क्लब ने एएसआई रंजीत को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने पर बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: सोलन का कार्डिसेप्स मशरूम औषधीय गुणों के लिए है सबसे उत्तम, जानिए इसे खाने के क्या हैं फायदे