Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के सिरमौर में बड़ा हादसा: 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रित ऑल्टो कार, 3 लोगों की मौत और 2 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 07:06 PM (IST)

    Himachal Car Accident हिमाचल के सिरमौर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। नाहन के जरवा जुनेली में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को उच्चतर संस्थान के लिए रेफर कर दिया है।

    Hero Image
    गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रित ऑल्टो कार। फोटो - जागरण

    सिरमौर/नाहन, जागरण संवाददाता। Sirmaur Car Accident News जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल के जरवा जुनेली में मंगलवार को एक ऑल्टो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भयंकर हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिलाई - रोनहाट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमला जिला के कुपवी क्षेत्र के लोग रोहनाट के पनोग में अपने एक रिश्तेदार के घर शोक प्रकट करने जा रहे थे। इस दौरान जरवा जुनैली के समीप कार नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

    गहरी खाई में जा गिरी कार

    ऑल्टो कार सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी। इस दुर्घटना में 55 वर्षीय नरिया राम पुत्र रामिया राम निवासी गांव पुजारली तहसील व थाना कुपवी जिला शिमला, 58 वर्षीय दुर्मा देवी पत्नी नैन सिंह और 28 वर्षीय मनीषा पत्नी संतोष कुमार की मृत्यु हो गई है।

    पीएचसी में कराया गया पोस्टमार्टम

    शिलाई - रोनहाट पुलिस द्वारा तीनों शवों का पोस्टमार्टम पीएचसी जरवा में करवाया जा रहा है। जबकि गाड़ी चालक 28 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र नरिया राम गांव पुजारली पोस्ट ऑफिस, तहसील व थाना कुपवी जिला शिमला उम्र 28 वर्ष तथा 46 वर्षीय विमला देवी पत्नी नरिया राम इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।

    रोनहाट चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक उपचार के पश्चात आगामी ईलाज के लिए दोनों घायलों को उच्चतर संस्थान के लिए रेफर कर दिया है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कार हादसे में तीन लोगों की मौत तथा दो लोगों की घायल होने की पुष्टि की है।