कंगना के घर का बिजली बिल क्यों आया 91 हजार? बोर्ड ने कर दिया क्लियर, पिछले एक साल के खपत का आंकड़ा भी किया जारी
बालीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut Electricity Bill) के घर के बिजली बिल को लेकर हो रहे विवाद को लेकर अब नया मोड़ सामने आया है। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड ने सांसद के घर की एक साल की बिजली खपत और बिल की राशि का आंकड़ा जारी किया है। जानिए कंगना के घर पर कितनी बिजली खर्च हुई और उनका बिल क्यों इतना ज्यादा आया।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal News) राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के घर का बिजली का बिल कभी भी गलत नहीं दिया गया है।
बोर्ड की और से सांसद के घर की एक साल की बिजली (Kangana Ranaut Electricity Bill) की खपत और बिल की राशि का आंकड़ा शुक्रवार को जारी किया गया है।
कंगना ने लगाया था आरोप
मंगलवार को कंगना ने कहा था कि उनके घर का बिजली बिल पहले 5500 रुपये आता था, जबकि इस बार एक लाख रुपये आया है, यह शोध का विषय है। इसके उत्तर में बुधवार को बिजली बोर्ड की और से कहा गया कि कंगना का बिल एक माह का नहीं है बल्कि इसमें पिछला बकाया भी है।
यह भी पढ़ें- 'मोहतरमा बड़ी शरारत करती हैं...', बिजली बिल को लेकर सियासत तेज; विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा तंज
वीरवार को कंगना (Kangana Ranaut Electricity Bill) ने इस पर टिप्पणी की थी कि उनके घर में घराट नहीं चलता है बल्कि बल्ब जलते हैं। बोर्ड के प्रबंध निदेशक ने शुक्रवार को जनवरी 2024 से अब तक की बिजली खपत और राशि की जानकारी जारी की है।
कंगना के घर की बिजली खपत और राशि की जानकारी जारी
प्रबंध निदेशक ने कहा कि जनवरी से लेकर फरवरी 2024 में कंगना के घर में बिजली के 7000 यूनिट की खपत हुई, जिसका बिल 36038.63 रुपये बना । मार्च में खपत 3000 यूनिट रही और बिल 15,190 रुपये दिया गया। अप्रैल में खपत 3000 यूनिट रही और बिजली का बिल 15,158 रुपये दिया गया।
मई में बिजली की खपत 4000 यूनिट पहुंची और बिल 20,394 दिया गया। जून में फिर से 3000 यूनिट की खपत हुई और 15,158 रुपये का बिल दिया गया। जुलाई में 2000 यूनिट की खपत हुई 9,954 रुपये का बिल जारी किया गया। अगस्त में भी 2000 यूनिट की खपत हुई और 9,954 रुपये का बिल जारी किया।
मार्च में हुई 9000 यूनिट की खपत
सितंबर में 2000, अक्टूबर में 1000, नवंबर में 2000 और दिसंबर में 5000 यूनिट का बिल जारी किया गया। इसी तरह से इस साल जनवरी में उनके घर पर 6000 यूनिट की खपत हुई और इन्हें 36,654 रुपये का बिल जारी किया गया। फरवरी में 5000 यूनिट की खपत उनके घर पर की गई और इन्हें 30, 433 रुपये का बिल जारी किया गया। मार्च में 9000 यूनिट की खपत उनके घर पर हुई और इन्हें 55,512 रुपये का बिल जारी किया गया।
क्यों आया 91,000 का बिजली बिल?
3000 यूनिट का बिल अप्रैल में 18,792 रुपये का बना है, लेकिन पिछला भुगतान न होने के कारण इनके बिल की देय राशि 91,000 रुपये बनती है। उन्होंने कहा कि यदि इनके मीटर में कुछ खराबी होती तो हर महीने ज्यादा बिल आता, लेकिन इसी साल में इनका बिल कई बार 9,954 भी आया है। इनका बिल आज तक कभी 5500 हजार रुपये नहीं आया है। इसके बावजूद इन्होंने शोध की बात कही है तो इनके एनर्जी ऑडिट पर काम किया जाएगा। आदेश जारी कर दिए है।
उधर, कंगना (Kangana Ranaut Electricity Bill) का बिल सार्वजनिक होते ही इंटरनेट मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कंगना के समर्थक इस बात पर प्रश्न उठा रहे हैं कि जारी किए बिलों में यूनिट की सारी डिजिट राउंड फिगर में हैं। इस पर बिजली बोर्ड के जिम्मेदार सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में दशमलव इकाइयों का विवरण भी बिल में जारी किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।