'मोहतरमा बड़ी शरारत करती हैं...', बिजली बिल को लेकर सियासत तेज; विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा तंज
हिमाचल प्रदेश में बिजली बिल को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर पीडब्ल्यू मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कंगना बिजली का बिल नहीं भरती हैं और फिर मंच पर सरकार को कोसती हैं। वहीं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंगना कलाकार हैं इसलिए उन्हें गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है।

डिजिटल डेस्क, शिमला। बिजली बिल को लेकर सियासत तेज हो गई है। पीडब्ल्यू मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर तंज कसा है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि मोहतरमा बड़ी शरारत करती हैं, बिजली का बिल नहीं भरती हैं और फिर मंच पर सरकार को कोसती हैं। ऐसा कैसे चलेगा?
बता दें कि इससे पहले राज्य बिजली बोर्ड ने कंगना रनौत के मनाली स्थित आवास के बिजली बिल के बारे में स्पष्ट किया था कि उनका एक माह का नहीं, बल्कि पिछला भी बकाया है।
बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया था कि उनके सिमसा स्थित आवास का दो महीने का बकाया बिजली बिल 90384 रुपये है। यह कहना गलत और भ्रामक है कि बिल एक माह का है। मनाली विद्युत उपमंडल के तहत कंगना के नाम पर उनके सिमसा स्थित आवास में घरेलू उपभोक्ता संख्या 100000838073 का बिजली कनेक्शन रजिस्टर्ड है।
बिजली बिल पर क्या बोलीं कंगना रनौत
उन्होंने बिल बिल को लेकर कहा कि उनके मनाली वाले घर में सिर्फ बल्ब जलते हैं, कोई घराट नहीं चलता, फिर भी पिछले माह एक लाख रुपये तक का बिजली बिल आ गया। पांच-छह कमरों का घर है। कई महीने से वहां कोई नहीं था। उन्होंने सवाल किया कि जब घर खाली था तो इतना अधिक बिल कैसे आया?
कंगना ने कहा कि मनाली के होटल व्यवसायियों की ओर से भी लगातार शिकायतें आ रही हैं। कई होटल मालिकों ने बताया कि बिजली के बिल सामान्य खपत से कई गुना अधिक आ रहे हैं। जनता खून के आंसू रो रही हैं।
'कंगना में राजनीतिक व्यक्तित्व की कमी'
वहीं, दूसरी तरफ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंगना कलाकार हैं इसलिए उन्हें गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत राजनीतिक मंचों पर अभी भी कलाकार वाली भूमिका निभा रही हैं।
वह सांसद हैं और उनमें राजनीतिक व्यक्तित्व की कमी है। बिजली का बिल स्वयं नहीं चुकाया और प्रदेश सरकार पर बिना किसी जानकारी के तथ्यहीन आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है।
यह भी पढ़ें- 'मेरे घर बल्ब जलते हैं, आटा चक्की नहीं चलती..', एक लाख रुपये का बिजली बिल आने पर फिर भड़कीं कंगना रनौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।