Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Tourism: खराब हवा से राहत पाने के लिए पहाड़ों की ओर चले लोग, हिमाचल में बढ़ी टूरिस्टों की संख्या

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 08:34 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पंख लगने लगे हैं। मैदानी इलाकों में खराब वायु गुणवत्ता से राहत पाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर वायु शुद्ध और संतोषजनक है। होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ रही है और पर्यटन कारोबार में तेजी आ रही है। देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं।

    Hero Image
    हिमाचल में बढ़ने लगी टूरिस्टों की भीड़ (फाइल फोटो)

    यादवेन्द्र शर्मा, शिमला। देश के मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों वायु की गुणवत्ता का स्तर खराब है, ऐसे में राहत के लिए पर्यटक पहाड़ों पर सैर के लिए पहुंच रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतर जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से 400 तक पहुंच गया है जो स्वास्थ्य के लिए खराब है। पहाडों पर वायु की गुणवत्ता शुद्ध और संतोषजनक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूरिस्ट प्लेस की हवा शुद्ध और संतोषजनक

    हिमाचल में बीते सप्ताह की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। होटलों में ऑक्यूपेंसी 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे और पर्यटन कारोबार बढ़ेगा। हिमाचल के सभी पर्यटन स्थलों पर वायु शुद्ध और संतोषजनक है। हालांकि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में वायु गुणवत्ता खराब है।

    कई राज्यों से पहुंच रहे हैं पर्यटक

    पर्यटक पर्यटन स्थलों पर आते हैं, जिसमें बद्दी शामिल नहीं है। बद्दी को छोड़ शेष स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 35 से 118 के बीच है जो निर्धारित मापदंड के आधार पर अच्छा और संतोषजनक है। प्रदेश में बीते सप्ताह होटलों में 40 से 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी जो बढ़कर शिमला में 55 से 60 और मनाली में 60 से 65 प्रतिशत तक दर्ज की गई है।

    प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में इन दिनों राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों के पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटक बड़े होटल के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ठहरना पसंद कर रहा है। ऐसे में होम स्टे और बेड एवं ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) में अधिक पर्यटक देखे जा रहे हैं।

    5500 होटल व 900 होम स्टे पंजीकृत

    हिमाचल में करीब 5500 होटल व 900 होम स्टे पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त बिना पंजीकरण के भी काफी तादाद में होटल चल रहे हैं। पर्यटक शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में रहना अधिक पसंद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- ब्यास नदी के ऊपर झूले में फंस गई थी महिला, पीड़ा देख अपनी जान खतरे में डाल चला गया जांबाज, हर तरफ बहादुरी की चर्चा

    हिमाचल में वायु गुणवत्ता सूचकांक

    शहर एक्यूआई
    शिमला 45
    धर्मशाला 71
    मनाली 27
    सुंदरनगर 40
    ऊना 92
    परवाणू 118
    पांवटा साहिब 111
    कालाअंब 109
    बद्दी 319
    नालागढ़ 134

    मनाली में पहुंचे ढाई हजार पर्यटक वाहन

    मनाली में साप्ताहंत ढाई हजार पर्यटक वाहन पहुंचे। होटलों में ऑक्यूपेंसी 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मनाली सहित आसपास के सभी पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ी हुई है।

    यह भी पढ़ें- बारिश नहीं होने से शिमला में फिर से सूखे जैसे हालात, किसानों की बढ़ी चिंता; बागवान भी परेशान