Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: शिमला से ठंडी सोलन और मंडी की रातें, एक हफ्ते तक साफ रहेगा मौसम; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

    हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश नहीं हो रही है। शिमला से ज्यादा ठंड सोलन मंडी कांगड़ा और ऊना में पड़ रही हैं। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ सकती है। दिसंबर शुरू हो गया और अभी तक रबी की फसलों की बुआई नहीं हो सकी है।

    By Yadvinder Sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 03 Dec 2024 08:22 AM (IST)
    Hero Image
    शिमला से ज्यादा सोलन, मंडी और कांगड़ा में ठंड (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। पहाड़ों पर हिमपात व मैदानों में वर्षा न होने के बावजूद शिमला से ज्यादा ठंडी रातें सोलन, मंडी, कांगड़ा और ऊना की हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, करीब एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा। वर्षा व हिमपात की कोई संभावना नहीं है। हालांकि मंगलवार को एक-दो स्थानों पर हल्का हिमपात व बाकी स्थानों पर धूप खिलने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी दिनों में भी बारिश का आसार नहीं

    वहीं, सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊंची चोटियों के एक-दो स्थानों पर हिमपात व कुछ स्थानों पर बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं। प्रदेश में वर्षा हुए दो माह से ज्यादा समय हो गया है। खेत खाली हैं और फसलों की बुआई तक नहीं हो सकी है।

    आगामी दिनों में भी बुआई होने का कोई आसार नहीं है। शिमला का न्यूनतम तापमान 8.2, धर्मशाला व देहरा गोपीपुर का नौ, नाहन का 10.1, पांवटा साहिब का 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोलन का 3.5, सुंदरनगर का 4.7, ऊना का 5.2, मंडी का 5.5, कांगड़ा का 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    कहां कितना रहा तापमान

    स्थान न्यूनतम अधिकतम
    शिमला 8.2 17.6
    सुंदरनगर 4.7 24.9
    भुंतर 2.6 23.5
    कल्पा -0.8 13.6
    धर्मशाला 9.0 23.0
    ऊना 5.2 28.0
    नाहन 10.1 23.7
    सोलन 3.5 24.0

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: बारिश के लिए करना होगा और इंतजार, इन इलाकों में बर्फबारी के आसार; पढ़ें मौसम का हाल

    चूड़धार यात्रा साढ़े चार महीने के लिए प्रतिबंधित

    पहली दिसंबर से चूड़धार स्थित शिरगुल देवता मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही चूड़धार यात्रा पर भी साढ़े चार महीने के लिए प्रशासनिक प्रतिबंध लग गया है। अप्रैल माह में बैसाखी तक प्रतिबंध रहेगा।

    हिमपात के बाद मंदिर कमेटी प्रबंधन के अध्यक्ष एवं एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा ने चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। सर्दियों में चूड़धार में 10 से 25 फीट तक बर्फ रहती है। चूड़धार की यात्रा सुरक्षित नहीं है। यात्रा पर रोक लगाने संबंधी आदेश संगड़ाह उपमंडल के एसडीएम ने भी जारी किए हैं।

    बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं पर्यटक

    बर्फबारी का सीजन शुरू होते ही सैलानी भारी संख्या में पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं। पर्यटकों का लंबे समय से स्नो फॉल का इंतजार रहता है। इसका जमकर लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं। इस समय मनाली पर्यटकों से पूरी तरह से भर गया है।

    लोग वादियों का दीदार करने पहुंच गए हैं। मनाली में कई खास स्पॉट को पर्यटक कवर करते हैं। वहां पर नया अनुभव प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही स्थानीय फूड को भी ट्राई करते हैं।

    यह भी पढ़ें- मनाली में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, होटल में बढ़ी ऑक्यूपेंसी; तीन दिन में पहुंचे 3 हजार से अधिक वाहन