मनाली में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, होटल में बढ़ी ऑक्यूपेंसी; तीन दिन में पहुंचे 3 हजार से अधिक वाहन
मनाली में बर्फबारी की उम्मीद में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। तीन दिनों में 3000 से अधिक पर्यटक वाहनों में हजारों पर्यटक मनाली पहुंचे हैं। मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 10 प्रतिशत बढ़कर 65 प्रतिशत हो गई है। रोहतांग दर्रा बंद है लेकिन अटल टनल कोकसर सिस्सू और सोलंग नाला पर्यटकों के लिए खुले हैं। वादियों का दीदार करने पर्यटक पहुंच रहे हैं।
जागरण संवाददाता, मनाली। हिमपात की उम्मीद में पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं। मनाली में 80 से अधिक लग्जरी बसें और 1200 पर्यटक वाहन पहुंचे। इनमें लगभग आठ हजार पर्यटक मनाली आए। मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 10 प्रतिशत बढ़कर 65 प्रतिशत हुई। शिमला के होटलों में भी ऑक्यूपेंसी 65 प्रतिशत के पार हो गई।
प्रशासन ने रोहतांग दर्रा बंद कर दिया है। अटल टनल, कोकसर, सिस्सू व सोलंग नाला पर्यटकों के लिए खुले हैं। इसके अतिरिक्त पर्यटक गुलाबा व ग्राम्फू भी जा सकते हैं। विंटर सीजन के चलते मनाली के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं। तीन दिन में मनाली में 3000 से अधिक पर्यटक वाहनों में हजारों पर्यटक मनाली पहुंचे।
नवंबर महीने में पर्यटक कारोबार धीमा
पर्यटन कारोबारी इंद्र ठाकुर, विम्पी बक्शी, रवि व्यास व राजू ने बताया कि इस महीने के आखिर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है जबकि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। क्रिसमस व न्यू ईयर सीजन में मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। होटल एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि नवंबर महीने में पर्यटक कारोबार धीमा रहा है लेकिन दिसंबर में पर्यटन कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है।
मनाली रोहतांग मार्ग पर पानी जमने से सफर जोखिमभरा हो गया है। इस मार्ग को आधिकारिक तौर पर बन्द कर दिया है। पर्यटकों से आग्रह है कि गुलाबा से आगे न जाएं। -रमण कुमार, एसडीएम, मनाली
यह भी पढ़ें- Weather News: बर्फ से नहा रहे पहाड़, जमीन बूंदों के लिए तरसी; नवंबर में हिमाचल के 11 जिलों में नहीं हुई बारिश
बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों का आंकड़ा
तिथि पर्यटक वाहन
24 627
25 615
26 545
27 623
28 888
29 1029
30 1105
बता दें कि बर्फबारी का सीजन शुरू होते ही सैलानी भारी संख्या में पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं। पर्यटकों का लंबे समय से स्नो फॉल का इंतजार रहता है। इसका जमकर लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं। इस समय मनाली पर्यटकों से पूरी तरह से भर गया है। लोग वादियों का दीदार करने पहुंच गए हैं। मनाली में कई खास स्पॉट को पर्यटक कवर करते हैं। वहां पर नया अनुभव प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही स्थानीय फूड को भी ट्राई करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।