हिमाचल में मौसम का कहर जारी, बर्फबारी और ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान; आखिर कब बदलेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश (Himachal Mausam) में ऊंची चोटियों पर हिमपात और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से सेब मटर और गोभी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने मंडी कुल्लू शिमला और सिरमौर में आंधी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 9 मई तक रहने की संभावना है। mausam खराब होने से तापमान में गिरावट आई है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather) की ऊंची चोटियों बारालाचा, कुंजुम, रोहतांग आदि में हिमपात हुआ।
जबकि शिमला के ऊपरी क्षेत्रों कुफरी, चियोग, ठियोग, नारकंडा, कोटगढ़ और कुमारसैन में भारी ओलावृष्टि हुई। इसके कारण सेब, मटर और गोभी की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हो गया।
कई जगहों पर चली आंधी
बता दें कि शनिवार को सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर बाद ओलावृष्टि और वर्षा हुई। बिलासपुर में 72, रिकांगपिओ में 48, हमीरपुर में 46 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली।
यह भी पढ़ें- Weather: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश, बंगाल-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर में 50 किलोामीटर की रफ्तार से आंधी चलने और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन को छोड़ बाकी जिलों में आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है।
9 मई तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नौ मई तक रह सकता है। छह मई तक ज्यादा प्रभाव रहने का अनुमान है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान देहरा में 37.2, पांवटा साहिब में 17.4, शिमला में 16.6, कंडाघाट में 15, धर्मशाला ओर मनाली में 11-11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
अधिकतम तापमान में दो से करीब 11 डिग्री तक गिरावट आई है। कुल्लू के सेऊबाग में 10.6 डिग्री, मनाली में 6.5, कांगड़ा में 3.6, डिग्री की गिरावट आई है। जबकि सोलन में 10.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।