Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल शक्ति विभाग घोटाला मामले में पैसों का हेरफेर नहीं, बल्कि इस वजह से बिगड़ा मामला; 10 अधिकारी हुए थे निलंबित

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 03:21 PM (IST)

    जल शक्ति विभाग में हुए घोटाले में एक नया मोड़ सामने आया है। जिसमें पता चला है कि इस मामले में पैसों का हेरफेर नहीं हुआ था बल्कि टैंकरों के फेरों और नंबरों में हेरफेर किया गया था। इस मामले में जल शक्ति विभाग के 10 अधिकारियों को निलंबित किया था। बता दें कि अब इस मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी गई है।

    Hero Image
    जल शक्ति विभाग घोटाला मामले में 10 अधिकारी हुए थे निलंबित (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। जल शक्ति विभाग की ओर से भले ही ठियोग में पानी के घोटाले के मामले में 10 अधिकारियों को निलंबित कर दिया, लेकिन विभागीय रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में पैसे का हेरफेर नहीं हुआ है। इसमें महज नंबरों को लिखने व टैंकरों के फेरों में हेरफेर की बात को विभागीय जांच में स्वीकारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय जांच सहायक अभियंता कोटी व ठियोग की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि टैंकर से नागोधार व करयाली में पानी की आपूर्ति नहीं की गई है। वहां पर आपूर्ति स्टोरेज टैंक से की है।

    लगा था ये आरोप

    एक पिकअप के एक ही दिन में 819 किलोमीटर दूरी पर भी पानी की आपूर्ति करने के मामले के लगे आरोप में बताया कि ये एक नहीं बल्कि दो पिकअप थीं। इसमें पिकअप का नंबर एचपी 62ए 2777 व दूसरी का नंबर एचपी 63ए 4777 था। एकतरफा फेरे में ही टैंकर 63 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा था। वहां से आगे पानी की सप्लाई गांव में पिकअप से दी जा रही है। 1,06,000 लीटर पानी की आपूर्ति बिशरी गांव में की गई थी। बिशरी गांव में मेले के दौरान यह पानी की सप्लाई की गई थी।

    10 अधिकारियों का हुआ था निलंबन

    विभाग के अधीक्षण अभियंता की ओर से रिपोर्ट सौंपी गई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर 10 अधिकारियों का निलंबन हुआ है व पूरे मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी है। अब इस मामले में भविष्य में फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों की नौकरी पर भी खतरा मंडराता दिख रहा है।

    रिपोर्ट में साफ किया है कि इन टैंकरों के पहुंचने पर फील्ड कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधि इस पर हस्ताक्षर कर रहे थे। इससे साफ है कि आने वाले समय में इस मामले में जांच के दायरे में और लोग भी आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- गुड न्यूज! हिमाचल में 10 हजार युवकों को मिलेगी सरकारी नौकरी, सुक्खू सरकार ने तैयार किया मेगा प्लान

    रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह हुई नंबरों में गलती

    नोट किया नंबर असली नंबर
    एचपी 63सी 5101 एचपी 12ई 5101
    एचपी 62बी 0122 एचपी 62डी 0122
    एचपी 63सी 3422 एचपी 63सी 3352

    एचपी 63ई 4777

    एचपी 63सी 4777

    एचपी 63ई 2777

    एचपी 62ए 2777

    एचपी 63 2878

    एचपी 63ई 2878

    एचपी 63सी 3898

    एचपी 63 3898

    एचपी 09सी 1199

    एचपी 09सी 1198

    एचपी 63सी 2877

    एचपी 63ई 2877

    एचपी 63सी 6700

    एचपी 63ए 7600

    यह भी पढ़ें- Himachal News: नौकरी के साथ खुद का बिजनेस करने का सुनहरा अवसर, युवकों को हिमाचल की ये कंपनी देगी ट्रेनिंग