Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: नौकरी के साथ खुद का बिजनेस करने का सुनहरा अवसर, युवकों को हिमाचल की ये कंपनी देगी ट्रेनिंग

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 05:19 PM (IST)

    चंबा में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों की भरमार। जिला रोजगार कार्यालय और जिला स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान बालू की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 61 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एक हजार से अधिक युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिसर साक्षात्कार और रोजगार मेले के माध्यम से 300 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Himachal News: हिमाचल के युवाओं को लिए अच्छी खबर (जागरण फोटो)

    मिथुन ठाकुर, चंबा। Himachal News: जिला चंबा में इस वर्ष युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के द्वार खुलने जा रहे हैं। जिला रोजगार कार्यालय व जिला स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान बालू (चंबा) की ओर से इस वर्ष युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार से जोड़ने को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू की ओर से इस वर्ष 61 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जिलाभर के करीब एक हजार से अधिक युवक-युवतियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने व हुनर आने के बाद युवा स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे।

    इन क्षेत्रों में मिलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

    संस्थान की ओर से इस वर्ष जो प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, उनमें होममेड अगरबत्ती मेकर, रेशम कोश उत्पादक उद्यमी, डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग, पेपर कवर, एनवल्प एवं फाइल मेकिंग, कमर्शियल हार्टिकल्चर, कृषि उद्यमी, सॉफ्ट टायज मेकर एवं सेलर, शीप रियरिंग, जूट प्रोडक्ट उद्यमी, पोल्ट्री, पापड़, आचार व मसाला पाउडर, गोट रियरिंग, कल्टिवेशन ऑफ मेडिसिन एवं एयरोमेटिक प्लांट्स, रबड़ टैपिंग एंड प्रोसेसिंग, फास्ट फूड स्टाल उद्यमी।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में कोहरा; शिमला में तापमान ने तोड़ा 18 साल का रिकॉर्ड, आज हो सकती है बारिश

    बिजनेस कारस्पोंडेंट एवं बिजनेस फेसिलिटेटर, डेब्ट रिकवरी एजेंट, पिगरी, कमर्शियल फ्लोरी कल्चर, वेजिटेब्ल नर्सरी मैनेजमेंट एवं कल्टिवेशन, मधुमक्खी पालन, ट्रेबल एंड टूरिस्ट गाइड, मशरूम कल्टीवेशन, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, दोपहिया वाहन मैकेनिक सहित अन्य प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

    गत वर्ष जिला स्वरोजगार ग्रामीण संस्थान बालू की ओर से 26 कार्यक्रमों के माध्यम से 859 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं, 151 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

    जिला रोजगार कार्यालय आयोजित करेगा 24 परिसर साक्षात्कार व एक रोजगार मेला

    जिला रोजगार कार्यालय की ओर से युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए इस वर्ष 24 परिसर साक्षात्कार व एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इन परिसर साक्षात्कार व रोजगार मेला की मदद से जिला चंबा के करीब 300 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

    ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर वर्ष भर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवक-युवतियां स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करेंगे।

    मनीष कुमार रजक, निदेशक स्टेट बैंक।

    परिसर साक्षात्कार लेने के लिए जिला रोजगार कार्यालय चंबा की ओर से नामी कंपनियों को बुलाया जाता है। ये कंपनियां अपनी जरूरत के मुताबिक युवक-युवतियों का साक्षात्कार लेने के बाद उन्हें नौकरी देती हैं।

    इसके अलावा जिला रोजगार कार्यालय की ओर से इस वर्ष 50 वोकेशनल गाइडेंस कम करियर काउंसिलिंग कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। ये कैंप स्कूलों तथा कालेजों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में आयोजित होंगे। गत वर्ष अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक आयोजित हुए साक्षात्कारों के माध्यम से 625 युवाओं ने निजी कंपनियमों में रोजगार पाया है।

    जिला रोजगार कार्यालय की ओर से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के माध्यम से परिसर साक्षात्कार व रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। युवाओं से अपील है कि जब भी परिसर साक्षात्कार या रोजगार मेला आयोजित किया जाए तो उसमें भारी संख्या में पहुंचें।

    अरविंद सिंह चौहान, जिला रोजगार अधिकारी चंबा।

    यह भी पढ़ें- भूंडा महायज्ञ: 39 साल बाद हुआ बेड़ा पार, आस्था का उमड़ा सैलाब; जानिए क्या है रस्सी पर खाई पार करने की मान्यता