गुड न्यूज! हिमाचल में 10 हजार युवकों को मिलेगी सरकारी नौकरी, सुक्खू सरकार ने तैयार किया मेगा प्लान
Himachal Sarkari naukri हिमाचल प्रदेश सरकार इस साल 10000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने की योजना बना रही है। लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को गति दी जाएगी। शिक्षा स्वास्थ्य पुलिस और अन्य विभागों में बंपर भर्तियां होंगी। कैंपस इंटरव्यू और रोजगार मेले भी आयोजित किए जाएंगे। युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Sarkari Naukri: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष दस हजार से अधिक युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने की योजना है। इसके लिए लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से हाेने वाली भर्तियों में तेजी लाई जाएगी।
हमीरपुर चयन बोर्ड की भर्तियों में धांधलियों के कारण कम तादाद में भर्तियां हो सकीं। यही नहीं कुछ भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है। लोकसेवा आयोग के माध्यम से करीब 1400 कॉस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है और इस वर्ष इनकी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर युवाओं को पुलिस में नौकरी का मौका मिलेगा।
शिक्षा के क्षेत्र में करीब 2500 से अधिक की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 200 चिकित्सकों के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिससे युवाओं को अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार मिलेगा। हालांकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सबसे बेहतर आने वाले को अपने मन मुताबिक रोजगार मिल सकता है।
प्रदेश में 9 लाख लोग बेरोजगार
प्रदेश के लाखों बेराेजगार युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी मिलना असंभव है। वर्तमान मे प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या करीब नौ लाख है। सरकारी क्षेत्र के अलावा औद्योगिक क्षेत्र और विदेशों में रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने इस दिशा में कार्य शुरू किया हुआ है। ऐसे में युवाओं को उनके काैशल के आधार पर विदेशाें में भी नौकरी प्रदान की जा रही है।
रोजगार मेले और कैंपस इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी
प्रदेश के बड़े-बडे संस्थानों और आइआइटी, आइटीआइ और अन्य संस्थानों में कैंपस इंटरव्यू के लिए देश की जानी मानी कंपनियों को बुलाए जाने की योजना है। जिससे युवाओं को बेहतर और अच्छे वेतन पर उनके कौशल के आधार पर नौकरी मिले। इसके लिए रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए रोजगार केंद्रों में दसवीं, 12वीं और तकनीकी कौशल व डिग्री धारकों के लिए पंजीकरण आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- HPPSC Civil Judge Recruitment: हिमाचल प्रदेश सिविल जज भर्ती के लिए कल तक करें आवेदन, ये देनी होगी फीस
स्टार्टअप के तहत भी स्वरोजगार का मौका
प्रदेश के युवाओं की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके लिए ई-स्टार्ट अप योजना के तहत ई-टेक्सी सेवा को शुरू किया गया है। अनुदान पर इलेक्ट्रिक टैक्सी और उसे सरकारी विभाग में लगाया जा रहा है। यही नहीं अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान भी दिए जा रहे हैं।
प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से हजारों भर्तियां करवाई जाएंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य विभागों में युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले जा रहे हैं। कैंपस इंटरव्यू के अलावा रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।
-सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
यह भी पढ़ें- Himachal News: नौकरी के साथ खुद का बिजनेस करने का सुनहरा अवसर, युवकों को हिमाचल की ये कंपनी देगी ट्रेनिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।