HPPSC Civil Judge Recruitment: हिमाचल प्रदेश सिविल जज भर्ती के लिए कल तक करें आवेदन, ये देनी होगी फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले दूसरे राज्यों के आरक्षित वर्ग सहित अन्य सभी कैंडिडे्टस को 600 रुपये फीस देनी होगी। वहीं एससी और एसटी सहित अन्य अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार राज्य के नेत्रहीन दृष्टिबाधित पुरुष और महिला उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश सिविल जज भर्ती के संबंध में अहम सूचना है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी कि 05 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रही है, इसलिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/ पर जाकर फौरन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC ) की ओर से सिविल जज के पदों पर भर्ती करने के लिए आयोजित होने वाली एचपी न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए 15 दिसंबर, 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके बाद, आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं, अब कल यानी कि 05 जनवरी, 2025 को आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो रही है। इसलिए इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी किए समय से आवेदन पत्र भर दें। इस परीक्षा के माध्यम से सिविल जज के 21 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अनारक्षित वर्ग में 11, एससी वर्ग में 3 और हिमाचल प्रदेश की अनुसूचित जनजाति वर्ग में भी 3 पद ही आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, ओबीसी वर्ग में 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।
HPPSC Civil Judge Recruitment Exam 2025: यहां होगा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन
सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शिमला, मंडी, कांगड़ा, धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।
HPPSC Civil Judge Recruitment 2025: हिमाचल प्रदेश सिविल जज भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि यानी 5 जनवरी, 2025 तक उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम एज लिमिट 35 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
HPPSC Civil Judge Recruitment 2025: हिमाचल प्रदेश सिविल जज भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
हिमाचल प्रदेश सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर जाएं। यहां, ओटीआर पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करें भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।