Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Water Crisis: शिमला में गहराया जलसंकट, कहीं पांच तो कहीं चार दिन बाद हो रही पानी की स्‍पलाई; लोगों में गुस्‍सा

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 09:39 PM (IST)

    Water Crisis in Shimla शिमला में जलसंकट गहरा गया है। चार-पांच दिनों में पानी की सप्‍लाई की जा रही। इससे लोग भी काफी परेशान हो गए हैं। पानी की किल्लत के चलते शहर के लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी के कारण जल परियोजनाओं में पानी काफी ज्यादा कम हो गया है।

    Hero Image
    Water Crisis: शिमला में दिखी पानी की किल्‍लत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। Water Crisis: गर्मियां बढ़ते ही शिमला शहर को पानी की सप्लाई करने वाली परियोजनाओं में पानी सूखने लगा है। इसके कारण शहर में भयानक जल संकट पैदा हो गया है। शहर में कहीं चार दिन बाद तो कहीं पांच दिन बाद पानी की सप्लाई आ रही है। शिमला के मिडल बाजार में भी कई दुकानों में चार दिनों से पानी नहीं आया है। मालरोड पर भी पानी की समस्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिनों से पानी का इंतजार कर रहे लोग

    इसके अलावा शहर के उपनगरों में लोग पांच दिनों से पानी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि जल प्रबंधन निगम का दावा है कि शहर में 2 दिन बाद पानी की सप्लाई आएगी।

    शहर के लोअर पंथाघाटी, घोड़ा चौकी, चक्कर, संजौली और ढली के कई क्षेत्रों चार से पांच दिन बाद पानी की सप्लाई आ रही है। पानी की किल्लत के चलते शहर के लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी के कारण जल परियोजनाओं में पानी काफी ज्यादा कम हो गया है।

    पानी की सप्‍लाई हुई कम

    शहर को पानी देने वाली मुख्य परियोजनाओं गिरी व गुम्मा में पानी की सप्लाई बहुत काम हो गई है। गिरी परियोजनाओं से जहां 18 एमएलडी तक पानी शहर को आता हैं तो वहीं इस परियोजना से 06 से भी कम एमएलडी पानी की सप्लाई आ रही है।

    यह भी पढ़ें: जम्‍मू में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल सतर्क, हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर बढ़ाई गई चौकसी; जगह-जगह लगे नाके

    वहीं अन्य परियोजनाओं से भी पानी की सप्लाई काम ज्यादा कम हो गई है। पहले शहर में जहां 40 एमएलडी से ज्यादा पानी आता था, तो वहीं अब 30 एमएलडी से भी कम पानी शहर को मिल रहा हे। ऐसे में शहर में पानी की वितरण की व्यवस्था भी चरमरा गई है।

    पीने के लिए भी दुकान से खरीदना पड़ रहा पानी

    शहर के कई क्षेत्रों में हालात यह है कि चार से पांच दिन बाद पानी की सप्लाई आ रही है। इस में इन क्षेत्रों में पानी एक एक बूंद के लिए लोग मोहताज है। हालात यह है कि लोगों को पीने के लिए भी दुकानों से पानी की खरीदना पड रहा है। इसके अलावा शहर के अलग अलग क्षेत्रों में पानी की बावड़ियां पर लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'जल रहे जंगल, मुख्यमंत्री-मंत्री एसी रूम में बैठकर देख रहे आग का तमाशा', सीएम सुक्‍खू पर भड़के बिंदल

    परियोजना का दौरा करने पहुंचे अधिकारी

    शिमला जल प्रबंधन निगम के अधिकारी रविवार को गिरी नदी का दौरा करने भी पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने पाया कि सूखे के कारण गिरी जल परियोजना का जलस्तर काफी कम हो गया है। आने वाले दिनों में अगर गर्मी का प्रकोप इसी तरह जारी रहता हैं तो फिर सूखे के कारण स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है। इसकी तरह शहर को पानी की सप्लाई करने वाले अन्य जल परियोजनाओं में भी पानी की कम हो गया है।