Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 'जल रहे जंगल, मुख्यमंत्री-मंत्री एसी रूम में बैठकर देख रहे आग का तमाशा', सीएम सुक्‍खू पर भड़के बिंदल

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 06:19 PM (IST)

    Himachal News हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्‍यक्ष राजीव बिंदल ने सीएम सुक्‍खू पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में जंगल जल रहे हैं और प्रदेश सरकार एसी रूम में बैठकर तमाशा देख रही है। डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में हत्या बलात्कार लूट फिरौती का तांडव हो रहा है। सरकार मित्रों में मस्त है और जनता त्रस्त है।

    Hero Image
    Himachal News: राजीव बिंदल ने सीएम सुक्‍खू पर निशाना साधा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal News: लोकसभा चुनावों में जीत के बाद पार्टी इसकी समीक्षा में जुट गई है। रविवार को जिला सिरमौर की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

    बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की। उन्होंने कहा कि पूरा हिमाचल प्रदेश तेज गर्मी और लू से जल रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने चहेतों को, मित्रों को कैबिनेट रैंक बांटने में लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्ज में लिया गया पैसा दोस्‍तों में बांटा जा रहा: बिंदल

    प्रदेश का कर्ज में लिया हुआ पैसा केवल दोस्तों को मित्रों को खुश करने में लगाया जा रहा है। आम जनमानस पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए त्राहि माम कर रहा है। जो पेयजल योजनाएं पिछले साल तक खूब पानी पीला रही थी, एक साल में ही उन पेयजल योजनाओं का इस कांग्रेस सरकार ने बंटाधार कर दिया है, क्योंकि प्रदेश सरकार को केवल अपने चहेतों की चिंता है, जनता की नहीं।

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: पीएम मोदी और मेलोनी के वीडियो पर मंडी सांसद कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, कही ये बड़ी बात

    सरकार बचाने में मस्‍त कांग्रेस: राजीव बिंदल

    प्रेस को जारी ब्यान में बिंदल ने कहा कि दो महीनों से पूरे प्रदेश के जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं और मुख्यमंत्री और मंत्रियों की फौज एसी और कूलर वाले कमरों में बैठकर जंगलों में लगी आग का तमाशा देख रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के जंगल राख में तबदील हो रहे हैं। जंगलो के साथ लगते हुए गांव आग की चपेट में है पर सुक्खू सरकार केवल सरकार बचाने में मस्त है।

    सरकार मित्रों में मस्‍त और जनता त्रस्‍त: भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष

    डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट, फिरौती का तांडव हो रहा है। डेढ़ साल में चंबा से लेकर सिरमौर तक पूरा प्रदेश ड्रग्स की गिरफ्त में है। सरकार मित्रों में मस्त है और जनता त्रस्त है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Tourism: सैलानियों से भरी राजधानी, शिमला आने के लिए ट्रेन बनी पर्यटकों की पसंद; 20 जुलाई तक बुक रेलगाड़ियां

    हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के जंगलों में आग लगी हुई है। वन अधिकारी और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। बिंदल ने कहा , आग 2-3 दिनों से लगी हुई है। आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है, हालांकि सभी ग्रामीण कुछ समय से प्रयास कर रहे हैं। पर सरकार सत्ता सुख होने में मस्त है।