Kangana Ranaut: पीएम मोदी और मेलोनी के वीडियो पर मंडी सांसद कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, कही ये बड़ी बात
Kangana Ranaut on Meloni Video हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के वीडियो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहते हैं। दरअसल इटली की पीएम जॉर्जिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार इटली का दौरा किया है। पीएम मोदी जी-7 की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उनके साथ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी नजर आ रही हैं। इस वायरल वीडियो पर मंडी से बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि मोदी जी की सबसे प्यारी खूबियों में से एक यह है कि वे महिलाओं को हमेशा कंफर्टेबल रखते हैं। उन्हें यह एहसास दिलाते हैं कि उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि पीएम मेलोनी सोचती हैं कि मोदी जी उनकी टीम मेलोनी में हैं। पीएम मोदी हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाते हैं।
बीजेपी और महिलाओं को लेकर क्या बोलीं कंगना
कंगना ने यह तमाचा उनको भी लगाया है, जो उनसे कभी 'मंडी में क्या भाव है' पूछा था। कंगना ने पहले भी साफ कहा है कि बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है, जो महिलाओं को इतना अवसर देती है। उन्हें आगे बढ़ाती है। बीजेपी ने कई महिलाओं को केंद्रीय मंत्री में जगह दी है। उन्हें आगे बढ़ाने और सशक्त करने का काम किया है।
क्यों वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल इटली की पीएम जॉर्जिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो कहती हैं हेलो मेलोडी... यानि मेलोनी और मोदी की तरफ से सभी को हेलो...। इस वीडियो में पीएम मोदी और मेलोनी दोनों काफी मुस्कुरा रहे हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
अब इस फिल्म में दिखेंगी कंगना
कंगनी की अगली फिल्म इमरजेंसी हाल ही में रिलीज होने वाली है। कंगना ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है। अनुपम खेर, महिमा चौधरी समेत कई बड़े दिग्गज एक्टर इस फिल्म में नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।