Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 'तुर्किये के सेब के आयात पर लगे प्रतिबंध', विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार से की मांग

    Updated: Wed, 14 May 2025 10:11 AM (IST)

    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने केंद्र सरकार से तुर्किये से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल के बागबानों को नुकसान होगा और उनकी आर्थिकी को बचाने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सीजफायर और संसद का विशेष सत्र बुलाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

    Hero Image
    विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार से तुर्किये के सेब के आयात पर रोक लगाने की मांग की है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal News: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने केंद्र सरकार से मांग उठाई है कि तुर्किये से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए। इस सेब के कारण हिमाचल के बागबानों को भी नुकसान होगा। बागबानों की आर्थिकी बचाने के लिए आयात पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रमादित्य सिंह मंगलवार को राज्य सचिवालय स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए समूचे विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साथ दिया।

    संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

    अब विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना आवश्यक है और इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। इससे पहले ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर भी यह मांग उठा चुके हैं। उन्होंने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सीजफायर हो गया है। उसके बाद अब कांग्रेस पार्टी लगातार संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है।

    यह भी पढ़ें- शिमला में खत्म हो जाएगा जाम का झंझट, वीकेंड पर भी नहीं लगेगा जाम; पर्यटकों की राह आसान कर देगा नगर निगम

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को देश ने सराहा है। इस मसले पर देश एकजुट है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। भारतीय सेना की ओर से निर्णायक कार्रवाई की गई है।

    और क्या बोले विक्रमादित्य सिंह?

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कोई स्पष्टता नहीं आई है। देश के नाम दिए गए संबोधन में भी इस पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Congress: हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष का एलान जल्द, रेस में कई दावेदार; किसे मिलेगी कमान?