Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय हिंसा मामले में विव‍ि ने 12 छात्रों को किया निष्‍कासित, वीडियो के आधार पर की कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 10:37 AM (IST)

    Shimla News हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय हिंसा मामले में प्रशासन ने एक्‍शन लिया है। बुधवार को विश्वविद्यालय से 12 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। इन छात्रों को सोमवार की हिंसा में शामिल होने के कारण निष्कासित किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित कमेटी ने इस हिंसा का जारी वीडियो को आधार बनाते हुए छात्रों पर कार्रवाई की है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय हिंसा मामले में विव‍ि ने 12 छात्रों को किया निष्‍कासित (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को विश्वविद्यालय से 12 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। इन छात्रों को सोमवार की हिंसा में शामिल होने के कारण निष्कासित किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित कमेटी ने इस हिंसा का जारी वीडियो को आधार बनाते हुए छात्रों पर कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्‍कासित करने के निर्देश भी जारी

    इन्हें निष्कासित करने के निर्देश भी जारी करती है। उनके निष्कासन का पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी विभागों के अध्यक्ष को भेज दिया है। उन्हें यह जिम्मेवारी दी है कि इसकी सूचना उनके अभिभावकों को दे साथ ही विवि में इनके प्रवेश पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: काम की खबर! आज फटाफट करवा लें राशनकार्ड से जुड़े सभी काम नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

    हिंसा में आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए छात्र

    विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई हिंसा में छात्र आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए। इसके बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की कमर कस ली थी। इसके लिए दिन और स्टडी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में विश्वविद्यालय परिषद के अंदर छात्र संगठनों की गतिविधियों को रोकने से लेकर हिंसा पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सिफारिश की है।

    परिसरों में बनेगा शांति का माहौल

    विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह रिपोर्ट अब स्थानीय प्रशासन व पुलिस को दी जा सकती है, ताकि इस पर लागू करते हुए शैक्षणिक संस्थाओं के परिसरों में शांति का माहौल बनाया जा सके। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा ने माना कि हिंसा में शामिल छात्रों को निष्कासित करने का फैसला लिया है। यदि भविष्य में और छात्र भी इस वीडियो के अंदर हिंसा में शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Himachal Police Recruitment: यूपी के बाद अब हिमाचल पुलिस भर्ती में भी आरक्षण, इतने पदों पर महिला कैंडिडेट की होगी भर्ती

    सोमवार को भड़की थी हिंसा

    बता दें कि सोमवार को विवि में दो छात्र गुटों के बीच में हिंसा भड़की थी। विवि में एसएफआई व एनएसयूआई के छात्र नेताओं के बीच लडाई हुई थी। इसमें चार छात्र नेताओं को चोटें आई थी। परिसर में हिंसा बढ़ते देख विवि प्रशासन ने भी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी थी। दूसरी तरफ एसएफआई ने प्रशासन की इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।