Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: काम की खबर! आज फटाफट करवा लें राशनकार्ड से जुड़े सभी काम नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 03:30 AM (IST)

    Himachal News राजधानी शिमला के उपायुक्त कार्यालय में खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर में लोगों को अपने राशनकार्ड से संबंधित कार्य को सोमवार से बुधवार तक निपटाना होगा। अब खाद्य आपूर्ति विभाग के नए आदेशों के बाद सभी लोगों को उनके राशनकार्ड बनवाने या फिर उससे संबंधित जरुरी दस्तावेजों को पूरा करने के लिए बुधवार तक का ही समय होगा।

    Hero Image
    शिमला में अब राशनकार्ड से सबंधित कार्य होंगे सिर्फ तीन दिन

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला के उपायुक्त कार्यालय में खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर में लोगों को अपने राशनकार्ड से संबंधित कार्य को सोमवार से बुधवार तक निपटाना होगा। अब खाद्य आपूर्ति विभाग के नए आदेशों के बाद सभी लोगों को उनके राशनकार्ड बनवाने या फिर उससे संबंधित जरुरी दस्तावेजों को पूरा करने के लिए बुधवार तक का ही समय होगा। इसके बाद सप्ताह में किसी भी दिन राशनकार्ड से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इसी के साथ विभाग ने इसके लिए एक तय समय भी रका हुआ है, जो डेढ़ बजे तक हैं। इससे पहले तक लोगों के पास राशनकार्ड संबंधित कार्यों को करवाने के लिए चार दिन का समय होता था, यानि की सभी वीरवार तक अपना काम करवा सकते थे। वह भी शाम 5 बजे तक। लेकिन अब सोमवार, मंगलवार व बुधवार को ही राशनकार्ड से संबंधित सभी कार्य होंगे। आए दिनों लोग अपना नया राशनकार्ड बनवाने या फिर राशनकार्ड को एक जगह से दूसरी जगह बदलवाने के लिए आते हैं।

    ऐसे में अब लोगों को अगर अपना राशनकार्ड किसी दूसरी जगह के लिए बदलवाना है, तो सप्ताह के शुरु के तीन दिनों में ही वह कार्यालय पहुंचकर अपना काम करवा सकता है। कई लोगों को अपना राशनकार्ड एक जगह से दूसरी जगह को बदलवाने के लिए 3 से 4 दिन का समय भी लग जाता है। क्योंकि लोगों को जरुरी दस्तावेजों को पूरा करने के लिए कई विभागों में भाग दौड़ करनी पड़ती है। ऐसे में उनका अधिकतर समय भाग दौड़ में चला जाता है। ऐसे में राशनकार्ड के कार्यों को पूरा करने के लिए तय दिन निकल जाते हैं।