हिमाचल: दसवीं पास के लिए विदेश में नौकरी का मौका, एक लाख रुपये तक मिलेगा वेतन; 300 पदों पर होगी भर्ती
हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए यूएई में नौकरी का अवसर है। एचपीएसईडीसी नून फूड एलएलसी के लिए 300 डिलीवरी राइडर्स की भर्ती कर रहा है। दसवीं पास और 20 से 37 वर्ष की आयु के पुरुष उम्मीदवार 29 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को एक लाख रुपये तक का वेतन मिलेगा। भर्ती अभियान दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का अवसर है। प्रतीकात्मक फोटो
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए विदेश में रोजगार का अवसर है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नून फूड एलएलसी (किराना व खाद्य वितरण) के लिए 300 डिलीवरी राइडर्स की भर्ती की जा रही है।
इच्छुक पुरुष उम्मीदवार 29 नवंबर 2025 तक गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/t2ewUU4qCykidLWL7 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती एचपीएसईडीसी द्वारा श्रम और रोजगार विभाग और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत भर्ती एजेंसी के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
एक लाख रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा
चयनित उम्मीदवारों को 2500 दिरहम का मासिक वेतन, कमीशन और टिप के साथ, लगभग 70,000 से 1,00,000 रुपये मिलेंगे। अभ्यर्थियों के चेहरे या गर्दन पर टैटू नहीं होनी चाहिए और रंग-अंधता स्वीकार्य नहीं है। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य रहेगा।
दसवीं न्यूनतम योग्यता तय
आवेदक के लिए 10वीं न्यूनतम योग्यता रखी गई है और आवेदक को बेसिक इंग्लिश का ज्ञान होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास गियर मोटरसाइकिलों के लिए कम से कम आगामी एक वर्ष के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: Himachal Govt Jobs: हिमाचल सरकार ने 2106 पद भरने को दी मंजूरी, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग में होगी सबसे ज्यादा भर्ती
यूएई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए चुकाने होंगे एक लाख 33 हजार
अभ्यर्थियों की तैनाती के बाद यूएई ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए 5,500 दिरहम यानी 133650 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 1000 दिरहम यानी 24300 रुपये प्रस्थान के समय और शेष 4,500 दिरहम यानी 109350 रुपये की 500 दिरहम की नौ मासिक किश्तों में वेतन से काटे जाएंगे।
वैध पासपोर्ट अनिवार्य
बिना वैध पासपोर्ट वाले उम्मीदवारों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 35,400 रुपये और 1,500 रुपये का चिकित्सा शुल्क भी देना होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंडी के कांग्रेस नेता शशि शर्मा को सरकार में मिली जिम्मेदारी, अनुराग के बाद इन 2 नेताओं का नाम भी आगे
दिसंबर के पहले सप्ताह में विशेष भर्ती अभियान
आगामी दिसंबर के पहले सप्ताह में विभिन्न जिलों में एक सप्ताह का भर्ती अभियान आयोजित किया जाएगा। विस्तृत स्थान और कार्यक्रम के लिए, उम्मीदवार स्थानीय श्रम और रोजगार कार्यालय या एचपीएसईडीसी की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।