Move to Jagran APP

Himachal Rain: शिमला में भयावह मंजर! कृष्णानगर में ताश के पत्तों की तरह ढहे पांच मकान; अब तक दो लोगों की मौत

Landslide in Shimla हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है। कृष्णानगर वार्ड में स्लॉटर हाउस के पास पहाड़ खिसकने से 5 भवन गिर गए हैं। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान नवीन भल्ला उर्फ सोनू और राजू के रूप में हुई है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी अस्पताल भेजा गया है।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaPublished: Wed, 16 Aug 2023 11:36 AM (IST)Updated: Wed, 16 Aug 2023 11:36 AM (IST)
कृष्णानगर में ताश के पत्तों की तरह ढहे पांच मकान में अब तक दो लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, शिमला। Krishna Nagar Landslide: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है। वहीं, शिमला से एक भयभीत कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के कृष्णनगर में भारी लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें स्लॉटर हाउस सहित कई घर जमींदोज हो गए। कृष्णानगर वार्ड में स्लॉटर हाउस के पास पहाड़ खिसकने से 5 भवन गिर गए हैं। मंगलवार शाम को हुए इस हादसे रात के समय राहत कार्य जारी रहा। अभी तक इससे दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

पंजाब और यूपी के रहने वाले हैं मृतक

शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की पहचान नवीन भल्ला उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। जो मूलत: पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि दूसरे व्यक्ति जिसकी गर्दन मिली है उसका नाम राजू है जो गोरखपुर (यूपी) का रहने वाला बताया जा रहा है। अभी भी यहां पर राहत कार्य जारी है।

मलबे में हुआ तब्दील

सुबह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी घटन स्थल पर पहुंचे व लोगों से बातचीत की। राजधानी शिमला के कृष्णानगर वार्ड में बीते रोज एक पहाड़ के खिसकने से चार से पांच के करीब भवन दब गए है। इसके नीचे शहर का स्लॉटरहाउस भी चलता था यह पूरी तरह से मलबे में दब गया है।

ॉॉ

नहीं थम रहीं भूस्खलन की घटनाएं

आशंका है कि स्लॉटर हाउस में काम करने वाले कई मजदूर इसके साथ ही दबे हो सकते। इसके नीचे चल रहा स्लॉटर हाउस भी पूरी तरह से दब गया है। शाम के समय हुए हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। शिमला में बीते दिनों हुई बारिश के बाद भूसख्लन लगातार हो रहा है। हालांकि मौसम अब साफ है, लेकिन भूसख्लन व पेड़ों के गिरने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.