Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Shiv Temple Landslide: शिव मंदिर हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

    Shimla Shiv Temple Landslide शिमला में स्थित शिव मंदिर में हुए भूस्खलन होने के कारण अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। शिव मंदिर में लापता लोगों को तलाशने का सर्च ऑपरेशन मंगलवार सुबह से ही शुरू कर दिया था। इसमें अभी एक विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर मानसी का मृतक शरीर बरामद हुआ है। वहीं अभी और शव मिलने की आशंका है।

    By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 15 Aug 2023 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    शिव मंदिर हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत

    शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Shiv Temple Landslide: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। बीते दिनों में हुई बारिश के चलते 53 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बीते दिन शिव मंदिर में हुए हादसे में मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई है। राजधानी शिमला में समर हिल के नीचे शिव मंदिर में लापता लोगों को तलाशने का सर्च ऑपरेशन मंगलवार सुबह से ही शुरू कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी और शव मिलने की आशंका

    इसमें अभी एक विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर मानसी का मृतक शरीर बरामद हुआ है। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन में एक शरीर शरीर टुकड़ों में मिला है इसकी पहचान नहीं हो पा रही है। मलबे के नीचे दबे हुए लोगों की तलाश कर रहे जवानों ने अब शिव मंदिर से लेकर नीचे एक किलोमीटर तक नाले में शवों की तलाश शुरू कर दी है। इसमें कई औरों की भी मिलने की उम्मीद है।

    20 से 25 लोग हैं लापता

    अभी तक बारिश रुकी होने के कारण उम्मीद है कि जल्द ही सभी लापता लोगों की सूचना मिल जाएगी। बता दें कि इस पूरे मामले में 20 से 25 लोगों के लापता होने की सूचना है। उनके परिजन लगातार इनके मिलने का इंतजार कर रहे हैं , लेकिन मालवा ज्यादा होने के कारण इन्हें तलाशना काफी मुश्किल हो रहा है।

    तेजी से चल रहा राहत-बचाव का कार्य

    जिला प्रशासन की ओर टीम सुबह ही मौके पर पहुंच गई थी और इस काम को शुरू कर दिया था। अब इस ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी पूरी तरह से जुट गए हैं। अवकाश होने के कारण समरहिल चली से लेकर आसपास क्षेत्रों के सभी लोग इस पूरे बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और अपनों को मलबे से निकालने के लिए पसीना बहा रहे हैं।