Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बजरंगबली के प्रकोप का भी नहीं खौफ, शिमला में प्राचीन हनुमान मंदिर का दान पात्र उड़ा ले गए चोर

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 07:27 PM (IST)

    हिमाचल के शिमला के तारादेवी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चंडीगढ़ से 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने दो अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    Himachal News: शिमला के प्राचीन हनुमान मंदिर में हुई चोरी (प्रतीकात्मक चित्र)

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal News: राजधानी शिमला के तारादेवी के साथ लगते प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    शिमला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को 24 घंटे के अंदर चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस इन आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी चोर की पहचान अक्षय कुमार के रूप में हुई है। वह सोलन जिला के अर्की के घनाघुघाट का रहने वाला था। आरोपी ड्राइविंग का काम करता था और वीरवार को आरोपी ने हनुमान मंदिर में चोरी को अंजाम दिया था।

    चोरी में दो आरोपी और शामिल

    पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दो अन्य आरोपी भी इस वारदात में शामिल है। हालांकि मंदिर से दानपात्र उसने अकेले चुराया। मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर सीसीटीवी में दो अन्य आरोपी भी नजर आ रहे हैं। अब उनकी गिरफ्तारी होगी। इस बीच पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में कुछ देर में पेश करके रिमांड की मांग करेगी।

    बता दें कि मंदिर के पुजारी कर्ण दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वीरवार रात को चोरों ने ऐतिहासिक हनुमान मंदिर से दान पात्र ही चोरी कर लिया था।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: अटल टनल में हल्का हिमपात, शिमला-कुफरी में गिरे फाहे; कोहरे और शीतलहर को लेकर चेतावनी

    मंदिर में रोजाना सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं। हालांकि दान पात्र में मौजूद राशि का सटीक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया था। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने बालूगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) और 305 के तहत मामला दर्ज किया था।

    आरोपी रमनीत कौर की अग्रिम जमानत याचिका रद

    उधर, मंडी शहर के रामनगर से गहने व नकदी चोरी करने की आरोपित रमनीत कौर पत्नी स्वर्ण सिंह की अग्रिम जमानत याचिका न्यायालय ने रद कर दी है।

    आरोपी पर लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी करने का आरोप है। उसके विरुद्ध थाना सदर में 14 जनवरी को चोरी का मामला दर्ज हुआ था।

    आरोपित ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मंडी के एक न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। मोती बाजार मंडी में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान चलाने वाली महिला ने पुलिस को बताया था कि वह 21 दिसंबर से 13 जनवरी तक स्वजन के साथ दिल्ली व जयपुर घूमने गई थी। 13 जनवरी को वहां से लौटने पर पति ने लोहड़ी का सामान खरीदने के लिए उसे पैसे दिए थे।

    यह भी पढ़ें- शिमला वालों अब नहीं होगी जाम की दिक्कत! 1600 करोड़ की लागत से जल्द बनकर तैयार होगा रोपवे