शिमला के साईं बाबा मंदिर में चोरी, चोरों ने एक किलो के चांदी का सिंहासन उड़ाया; दानपात्र को नहीं लगाया हाथ
शिमला के चक्कर स्थित साईं बाबा मंदिर (Sai Baba Temple Theft) में एक बार फिर चोरी की घटना हुई है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर साईं बाबा की मूर्ति के पास रखे लगभग एक किलो चांदी के सिंहासन को चुरा लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला (Shimla News) के उपनगर चक्कर स्थित साईं बाबा मंदिर (Sai Baba Temple Theft) में एक बार फिर चोरी हुई है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर साईं बाबा की मूर्ति के पास रखे लगभग एक किलो चांदी के सिंहासन को चोरी कर लिया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज किया केस
चांदी का छत्र, आशीर्वाद मुकुट और कुर्सी के किनारे लगा चांदी का सजावटी सामान भी चोरी हुआ है। यह घटना तीन मार्च की रात लगभग 12:50 बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है।
यह भी पढ़ें- कलियुग में भगवान पर भी हाथ सफाई करने से नहीं कतरा रहे चोर, मंदिरों से की लाखों की चोरी, पुलिस का भी नहीं डर
विनय चंदला निवासी सैंडल चक्कर शिमला ने पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार सुबह जब श्रद्धालु और पुजारी मंदिर पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया।
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
अंदर जाकर देखा तो साईं बाबा के सिंहासन सहित अन्य चांदी का सामान गायब था। पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी आरंभ कर दी है।
सीसीटीवी में सामने आया है कि दो नकाबपोश युवक मंदिर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र को नहीं छेड़ा। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।
तीन साल पहले भी हुई थी चोरी
इससे पहले भी तीन साल पहले इसी मंदिर में चोरी हो चुकी है। उस समय भी मंदिर से चांदी का सामान चोरी हुआ था। हालांकि, पुलिस ने तब चोरी के सामान को बरामद कर आरोपितों को पकड़ लिया था। फिलहाल बालूगंज पुलिस जल्द आरोपितों को पकड़ने का दावा कर रही है।
उद्योग से मोटर चोरी मामले में एक गिरफ्तार
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो सोलन जिले के नालागढ़ में एक उद्योग से मोटर व लीड चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान कुलदीप उर्फ बंटी निवासी मुसेवाल नालागढ़ के रूप में हुई है।
सुच्चा सिंह निवासी मुसेवाल ने बताया कि दो मार्च को उद्योग से तीन मोटर व लीडें किसी ने चोरी कर ली हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।