सुक्खू सरकार ने 17 IAS अधिकारियों को दिया प्रमोशन का तोहफा, हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल संभव
हिमाचल प्रदेश (Himachal IAS Promotion) में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार (Sukhvinder Singh Sukhu) ने 17 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति दी है। सचिव रैंक पर पदोन्नत चार आईएएस में से तीन हिमाचल में ही सेवारत हैं। ऐसे में अधिकारियों का प्रशासनिक फेरबदल संभव है। पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में मानसी सहाय ठाकुर रोहन चंद ठाकुर राज किशन पुरथी और विनोद कुमार शामिल हैं।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal IAS Promotion: हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल संभव है, क्योंकि राज्य सरकार ने बुधवार को 17 आईएएस (Himachal IAS Promotion) अधिकारियों को पदोन्नति दी। सचिव रैंक पर पदोन्नत चार आईएएस में से तीन हिमाचल में ही सेवारत हैं। ऐसे में अधिकारियों का प्रशासनिक फेरबदल संभव हो सकता है।
इन अधिकारियों को मिला सचिव रैंक
सरकार ने 2009 बैच की आईएएस अधिकारी मानसी सहाय ठाकुर (प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में), रोहन चंद ठाकुर, राज किशन पुरथी और विनोद कुमार को सचिव रैंक दिया है। पदोन्नति के साथ सचिव लेवल-14 का पे-स्केल दिया जाएगा।
मानसी सहाय ठाकुर को परफार्मा आधार (प्रतिनियुक्ति) पर पदोन्नति दी है, शेष चार अधिकारी अभी अपनी जगह काम करते रहेंगे। सचिव रैंक पर पदोन्नति के अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- IAS निधि गुप्ता वत्स ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अमरोहा में पांच उपजिलाधिकारी व दो तहसीलदारों के तबादले
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने की तैयारी में हैं। उनकी पत्नी मानसी सहाय ठाकुर पहले से प्रतिनियुक्त पर दिल्ली में सेवाएं दे रही हैं।
चार आईएएस को लेवल-13 व नौ को लेवल-12 का पे स्केल
2012 की आईएएस अधिकारी डॉ. रिचा वर्मा, राकेश कुमार प्रजापति, हरिकेश मीणा और राजेश्वर गोयल को लेवल-13 का पे-स्केल दिया गया है। इन्हें बैक-डे यानी एक जनवरी 2025 से पदोन्नति दी गई। लेवल-13 स्केल मिलने से इनके वेतन में वृद्धि होगी।
आईएएस अधिकारी उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश, निदेशक (पर्सनल एंड फाइनेंस) बिजली बोर्ड अनुराग चंद्र, उपायुक्त किन्नौर अमित कुमार शर्मा, उपायुक्त ऊना जतिन लाल, प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम गंधर्व राठौर, उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार, सीईओ बीबीएन सोनाक्षी सिंह तोमर, विशेष सचिव पर्यटन विजय कुमार और निदेशक अभियोजन एवं विशेष सचिव मनोज कुमार को लेवल-12 का पे-स्केल दिया है। इस संदर्भ में कार्मिक विभाग ने अलग-अलग अधिसूचना जारी की है।
सीएम का शीतकालीन प्रवास आज से
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) शीतकालीन प्रवास पर आज कांगड़ा पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 16 जनवरी को मुख्यमंत्री धर्मशाला के मिनी सचिवालय में समस्याएं सुनेंगे। 17 जनवरी को जिला परिषद कार्यालय के मीटिंग हाल, पार्किंग व महिला पुलिस थाने के भवन का लोकार्पण करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।