Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, कई मंत्रालयों के सचिव बदले; विनीत जोशी को उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी

    IAS Transfer News केंद्र सरकार ने बुधवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। कई मंत्रालयों के सचिवों को तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया है। नीलम शमी राव को कपड़ा मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है। संजय सेठी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी नीरजा शेखर अब राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के महानिदेशक होंगे।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Wed, 25 Dec 2024 10:09 PM (IST)
    Hero Image
    केंद्र सरकार ने शीर्ष नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल। ( फाइल फोटो )

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की शीर्ष नौकरशाही में आधा दर्जन मंत्रालयों में फेरबदल करते हुए करीब डेढ़ साल पहले अशांत मणिपुर को संभालने के लिए भेजे गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को फिर से दिल्ली बुलाते हुए उन्हें शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव की नई जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में इस पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के. संजय मूर्ति को देश का नया नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) बनाए जाने के बाद यह पद खाली पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले

    फिलहाल इसका जिम्मा शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा सचिव संजय कुमार के पास है। आईआईटी कानपुर से पढ़े जोशी मणिपुर कैडर के 92 बैच के आईएएस अधिकारी है। केंद्र सरकार ने इसके साथ छह और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के भी तबादले दिए है। इनमें कपड़ा मंत्रालय की सचिव रचना शाह को केंद्रीय कार्मिक और पेंशन मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है। शाह केरल कैडर की 91 बैच की अधिकारी है।

    राजस्व विभाग के सचिव बने अरुणिश चावला

    वहीं रसायन व उर्वरक मंत्रालय के फार्मा विभाग के सचिव अरुणिश चावला को वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है। राजस्व सचिव रहे संजय अग्रवाल को हाल ही में रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया गया था। इसके साथ ही चावला को संस्कृति मंत्रालय के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चावला बिहार कैडर के 92 बैच के अधिकारी है।

    कपड़ा मंत्रालय की सचिव बनीं नीलम शमी

    प्रशासनिक फेरबदल में केंद्र ने जिन और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है, उनमें संजय सेठी को अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत काम करने वाले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव बनाया गया है। वहीं अब तक इस पद रहीं नीलम शमी राव को कपड़ा मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है। संजय सेठी जहां महाराष्ट्र कैडर के 92 बैंच के अधिकारी है, वहीं नीलम शमी राव मध्य प्रदेश कैडर की 92 बैंच की अधिकारी है।

    अमित अग्रवाल के पास फार्मा विभाग की जिम्मेदारी

    छत्तीसगढ़ कैडर के 93 बैंच के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को यूआईएआई के सीईओ की जगह अब रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मा विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि हरियाणा कैडर की 93 बैच के आईएएस अधिकारी नीरजा शेखर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विशेष सचिव की जगह अब डीपीआईआईटी के तहत आने वाले राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (एनपीसी) का महानिदेशक बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें: ड्रोन से हुआ हमला या पक्षी के टकराने से हुआ विमान हादसा? 30 के मारे जाने की आशंका; कई अनसुलझे सवाल

    यह भी पढ़ें: रंग लाई 20 साल की मेहनत, वैष्णो देवी पर्वत पर बनी टनल से गुजरी मालगाड़ी; कश्मीर के लिए यहीं से जाएंगी ट्रेनें