IAS निधि गुप्ता वत्स ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अमरोहा में पांच उपजिलाधिकारी व दो तहसीलदारों के तबादले
Amroha News अमरोहा में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पांच उपजिलाधिकारियों और दो तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। हसनपुर की एसडीएम सुनीता कुमारी को नौगावां सादात का चार्ज दिया गया है जबकि उनके स्थान पर विभा श्रीवास्तव को हसनपुर का एसडीएम बनाया गया है। इसी तरह अन्य अधिकारियों के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। डीएम ने शुक्रवार शाम पांच उपजिलाधिकारी व दो तहसीलदार के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस क्रम में उन्होंने हसनपुर की एसडीएम सुनीता कुमारी को नौगावां सादात का चार्ज दिया है। जबकि उनके स्थान पर डिप्टी कलक्टर/उपसभापति मंडी समिति विभा श्रीवास्तव को हसनपुर का एसडीएम बनाया है। डिप्टी कलक्टर व हसनपुर के उपजिलाधिकारी न्यायिक मसीहा नजम को हटाते हुए मंडी समिति का उपसभापति बनाया है।
पांच एसडीएम व दो तहसीलदार के कार्यक्षेत्र में बदलाव
नौगावां सादात एसडीएम ब्रजपाल सिंह को हटाकर उपजिलाधिकारी न्यायिक मंडी धनौरा व परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण व आङरण वितरण अधिकारी बनाया है। जबकि मंडी धनौरा के न्यायिक उपजिलाधिकारी भगत सिंह को उपजिलाधिकारी न्यायिक हसनपुर के रूप में तैनाती दी है। इसके अलावा डीएम ने हसनपुर तहसीलदार मूसाराम थारू को हटा कर मंडी धनौरा तथा मंडी धनौरा के तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव को हसनपुर का तहसीलदार बनाया है।
अतरासी मार्ग स्थित निर्माणाधीन नाला
डीएम के निर्देश पर ईओ ने रुकवाया नाला निर्माण, कराई पैमाइश
अतरासी रोड स्थित शकूरपुरा में गलत नाला निर्माण कराने की शिकायत पालिका ईओ ने नाला निर्माण कार्य रूकवा दिया। ईओ ने पीडब्लूडी व सिविल जेई को बुलाकर पैमाइश करा कर निशान लगवाए। इसके बाद नाला निर्माण शुरू कराया। दरअसल, पालिका प्रशासन अतरासी रोड स्थित शकूरपुरा में जल निकासी के लिए सड़क किनारे नाला निर्माण करा रहा है। जिसको लेकर कई दिन पहले स्थानीय लोगों ने सड़क की भूमि में नाला बनवाने का आरोप लगाकर हंगामा था। जिसमें ईओ डॉक्टर बृजेश कुमार ने मौके पर नापतोल कराकर नाला निर्माण शुरू कराया था।
पीडब्लूडी व पालिका सिविल जेई को बुलाकर लगवाए निशान, शुरू कराया निर्माण
शुक्रवार को भी सड़क की भूमि में नाला निर्माण कराने का आरोप लगाकर डीएम से निर्माण रूकवाकर सीधा कराने की मांग की थी। जिसमें आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सड़क की चौड़ाई घटाकर उसमें टेड़ा नाला निकाल रहा है। डीएम के आदेश पर तुरंत पालिका ईओ सिविल जेई अरविंद कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और नाला निर्माण रूकवा दिया। पैमाइश के लिए पीडब्लूडी के जेई को बुलाया। पैमाइश के बाद निशान लगवाकर नाले का निर्माण शुरू कराया।
ये भी पढ़ेंः गोल्ड डायमंड होटल के रूम में रंगरेलियां मनाते मिले युवक-युवतियां, एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने लड़कों को भेजा जेल
ये भी पढ़ेंः LLB कर रही बेटी की आत्महत्या से सदमे में परिवार, बीजेपी नेता ने पुलिस पर लगाया मामला दबाने का आरोप
इस संबंध में पालिका जेई अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत पर सड़की की पैमाइश कराई तो नाला निर्माण सही जगह पर हो रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।