Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: हिमाचल में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, किसानों पर आफत बनकर बरसी बारिश; आज मौसम लेगा यू टर्न

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 07:59 AM (IST)

    हिमाचल (Himachal Weather) में अटल टनल शिंकुला कुंजुम और बारालाचा दर्रे सहित कई चोटियों पर आधा फीट तक बर्फबारी हुई है जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज से मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन 17 से 22 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

    Hero Image
    हिमाचल में तेज आंधी और बारिश से गेहूं के फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। अटल टनल रोहतांग, शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रा व अन्य चोटियों पर आधा फीट तक हिमपात हुआ है। शिंकुला दर्रे में वाहनों की आवाजाही, रोहतांग, कुंजम व बारालाचा दर्रे में सीमा सड़क संगठन की सड़क बहाली प्रभावित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार देर रात से चल रही आंधी

    शुक्रवार देर रात से 40 से 63 किलोमीटर की गति से आंधी चली, जिससे काफी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर गेहूं की फसल ढह गई है। कुल्लू के बजौरा में 63, सेऊबाग में 52, बिलासपुर में 59, कोटखाई, कुफरी व रिकांगपिओ में 44 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी चली।

    यह भी पढ़ें- UP Weather Update Today: गोरखपुर-मऊ समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

    इससे कई स्थानों पर पेड़ों के उखड़ने और ढारों की छतों को नुकसान हुआ है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में 40, जोगेंद्रनगर में 32, डलहौजी में 22, सुंदरनगर में 15 व चंबा में 11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

    आज से साफ हो जाएगा मौसम

    कुकुमसेरी में 7.8, गोंधला में 3 व केलंग में एक सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी रविवार से मौसम साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है।

    17 से 22 अप्रैल तक सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

    मौसम विभाग के अनुसार 17 से 22 अप्रैल तक फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

    हिमपात व वर्षा से अधिकतम तापमान में दो से 11 डिग्री तक की गिरावट आई है। कल्पा में 11.4 डिग्री, सोलन में 9.4, कल्पा में 8.6, रिकांगपिओ में 8.1, ऊना में 6.8 डिग्री अधिकतम व दो से चार डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: कुल्लू में पुल टूटने से यातायात ठप, सैकड़ों लोग फंसे; दोनों ओर लगी है वाहनों की लंबी कतारें